गुरुवार, जुलाई 12, 2012

बिना किसी गुनाह के 14 साल जेल में बिताने वाले मोहम्मद आमिर को जन मित्र पुरस्कार गैर सरकारी संगठन पी वी सी एच आर ने 60 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की
आखिरकार निर्दोष होने के बावजूद आतंकवाद के आरोप में 14 साल जेल में बिताने वाले मोहम्मद आमिर के दर्द को एक गैर मुस्लिम ने समझा. उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी में जब मोहम्मद आमिर विभिन्न जेलों में 14 साल गुजार कर रिहा हुए तो एक तरफ जहां अन्य समाचार पत्रों , वेबसाइटों ने इन 14 सालों के दौरान आमिर की विभिन्न समस्याओं के संबंध में बहुत कुछ प्रकाशित किया वहीं दूसरी तरफ मैंने मोहम्मद आमिर के घर जाकर उनसे मुलाकात, उनकी बीमार मां को देखा और ऐसी खबरें प्रकाशित कीं कि अब जबकि मोहम्मद आमिर निर्दोष होने के बावजूद 14 साल जेल में गुजार कर आया है और इस दौरान उनका सब कुछ बर्बाद हो चुका है तो ऐसे में भारत के कोने कोने में काम करने वाले मुस्लिम संगठनों को चाहिए कि उनकी मदद करें. इस खबर के बाद भारत कि एक बड़ी मुस्लिम जमात ने आमिर की थोड़ी बहुत मदद की लेकिन उसे उचित नहीं कहा जा सकता. बाकी अन्य संगठनों का हाल यह रहा कि उन्होंने आमिर की मदद करना तो दूर उस से बात भी नहीं की और उसकी परेशानियों को जानना उचित नहीं समझा. कुछ संगठनों ने आमिर का उल्लेख केवल सेमिनारों में किया. ऐसे ही एक सेमिनार के दौरान नई दिल्ली में मोहम्मद आमिर ने खुद भाषण करते हुए कहा कि यहां इस कार्यक्रम के दौरान जो लोग भी बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं उनमें से एक ने भी न तो मेरी इस दौरान सहायता जब मैं गिरफ्तार हुआ और न अब मेरी रिहाई के बाद किसी ने मेरी खैरियत पूछी है. इस कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद आमिर ने जो दर्दनाक कहानी सुनाई उसे सुनकर श्रोताओं में से कई रोने लगे मगर वहां मौजूद मुस्लिम संगठनों में से किसी नेता ने आमिर की मदद करना उचित नहीं समझा. मिल्ली कौंसिल के जरिया आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लेनिन रघुवंशी नाम का एक ऐसा व्यक्ति मौजूद था जिसे आमिर की दर्दनाक कहानी को सुन कर रहा नहीं गया और उसने उसी दिन फैसला किया कि मैं आमिर को पुरस्कार दूंगा और जो भी संभव होगा वित्तीय मद भी करूंगा. आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान लेनिन रघुवंशी के ही संगठन पीपुल विजिलेंस कमिटी ऑन ह्यूमन राईडस (पी वी सी एच आर) ने मोहम्मद आमिर को पुरस्कार से नवाजा और 60 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की. पी वी सी एच आर के एक्ज़ेकुतिव निर्देशक लेनिन रघुवंशी ने कहा कि अगर हम आमिर जैसों की मदद नहीं करेंगे तो और किसकी करेंगे. उन्होंने आमिर की तारीफ करते हुए कहा कि निर्दोष होने के बावजूद 14 साल जेल में बिताने वाले मोहम्मद आमिर में गजब का जोश है उसे देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि यह लड़का 14 साल जेल में रह कर आया है. आमिर जब जेल गया तो न तो कंप्यूटर था और न ही मोबाइल. इसके बावजूद उसके काम करने का अंदाज़, उसका बात करने का सलीका और कानून पर काभरोस देख कर मैं हैरान हूँ. मुझे आश्चर्य है कि संविधान पर उसका जितना भरोसा है इतना मानव अधिकारों के लिए काम करने वाले बड़े लोगों को नहीं होता. लेनिन ने कहा कि यह तो मामूली सहायता है हमने फैसला किया है कि उन्हें हर महीने पाबंदी से कुछ पैसे दिए जाएंगे और हम चाहेंगे कि वह उन लोगों के बीच काम करें जो ऐसी ही साजिश का शिकार होते हैं और हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में आमिर भारत के जिस शहर में भी जाएंगे पी वी सी एच आर उनका खर्च वहन करेगी. लेनिन ने कहा कि आमिर एक किताब भी लिखना चाहते हैं और हम उनकी किताब पूरी करने में मदद करेंगे.

मंगलवार, मार्च 13, 2012

बेगुनाही की 14 साल लंबी सज़ा



भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है। इसे सेकुलर देश भी कहा जाता है। एक ऐसा देश जिसके संविधान में हर किसी के साथ चाहे वह किसी भी धर्म का हो बराबरी का सलूक करने को कहा गया है। ऐसा कहा जाता है की यहाँ हर किसी को अपनी बात कहने की आज़ादी है। इसी लोकतान्त्रिक और सेकुलर देश का एक नागरिक मोहम्मद आमिर खान भी है जिसे बिना किसी कसूर के एक दो नहीं बल्कि पूरे 14 साल जेल के अंदर गुंजारने पड़े। जिस तरह विश्व के सबसे बड़े सेकुलर देश भारत में हर धमाके के बाद मुस्लिम नौजवानों को गिरफ्तार कर के जेल में डाल दिया जाता है उसी का शिकार आमिर खान भी बने। गत दिनों मैंने आमिर से उसके दिल्ली के आज़ाद मार्केट स्थित घर पर मुलाकात की। आमिर से मुलाक़ात के दौरान मुझे एक अच्छी बात यह लगी की जहां बेगुनाह होने के बावजूद 14 साल जेल में गुजारने पर भी वह हिम्मत नहीं हारे हैं वहीं वह उन सबको माफ कर रहे हैं जिनकी गलती की वजह से उन्हें अपने कीमती 14 साल जेल में गुजारने पड़े वह भी उस गुनाह के लिए जो उसने किए ही नहीं।

वह काली रात
आमिर 20 फरवरी 1998 की वह काली रात नहीं भूलते जब उन्हें कुछ पोलिस वालों ने यह कहते हुये गिरफ्तार कर लिया कि दिसंबर 1996 और अक्टूबर 1997 के दौरान दिल्ली, रोहतक, सोनीपत और गाजियाबाद इत्तेयादी में हुये 19 मुखतलिफ़ धमाकों का ज़िम्मेदार तू ही है। आमिर उस काली रात को याद करते हुये कहते हैं पोलिस वालों ने मुझे जबरदस्ती उठाकर जिप्सी में बैठा दिया और मेरे हाथ पैर बांधने के अलवाह मेरी आँखों पर पट्टी भी लगा दी। यह कौन जगह थी और वह मुझे कहाँ ले गए थे यह तो मुझे नहीं पता मगर अगले सात दिनों तक मेरे साथ जो सलूक किया गया उसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। इस दौरान न सर्फ मुझे मारा पीटा गया, मेरे गूदे में पेट्रोल डाला गया बल्कि किसी को जिस्मानी तौर पर तकलीफ पहुंचाने के जो भी तरीके हो सकते हैं वह सब मुझपर आज़माये गए और मुझ से सादे काग़ज़ों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराये गए। उन सात दिनों के दौरान मुझे ऐसी ऐसी तकलीफ़ें दी गईं जिसका अहसास मुझे आज भी होता है। खासतौर पर सर्दी के दिनों में 14 साल गुज़र जाने के बाद भी मेरे पैरों में दर्द शुरू हो जाता है। दिमागी तौर पर मुझे इतना परेशान किया गया कि अब मैं हाइपरटेंशन का शिकार हो गया हूँ और मेरा बी पी कंट्रोल नहीं रहता। आमिर ने अपनी दुख भरी दास्तान सुनते हुये आगे कहा कि मुझे सात दिन तक हर प्रकार से टोरचर करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में चूंकि अंग्रेज़ी में कारवाई हो रही थी इसलिए मुझे पता नहीं चला कि वकील साहब कहना किया चाह रहे है। जब मैं ने चार्जशीट देखि तो मुझे पता चला की पुलिस ने मुझे रेवोलवर,धमाकाखेज पदार्थ, स्कूल की सर्टिफिकेट, आचरण सेर्टिफिकेट और राशन कार्ड से साथ पुरानी दिल्ली रेल्वे स्टेशन से पास से गिरफ्तार किया था।

वालिद को नहीं दफना पाने का ग़म
आमिर कि गिरफ्तारी कि खबर उनके घर वालों को नहीं दी गयी। आमिर कहते हैं, मेरे पिता जो अब इस दुनिया में नहीं रहे को मेरे गिरफ्तार होने और फिर जेल में डाले जान की खबर अखबारों के माध्यम से लगी। बाद में बड़ी कोशिश और इधर उधर भागने के बाद उनहों ने वकील करने में सफलता हासिल कर ली। मगर इस पूरे मामले के दौरान वह इतना टूट चुके थे की उनका ज़िंदा रहना मुश्किल हो गया। मेरे अब्बू के लीवर में इन्फेक्शन हो गया और फिर एक दिन मेरे जेल रहते हुये उनकी मौत हो गयी। आमिर ने बहुत ही अफसोस का इजहार करते हुये कहा की वह इस दुनिया से चले गए मगर अपनी मौजूदगी में अपने बेक़सूर बेटा को जेल से बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो सके। हद तो तब हो गयी जब मुझे अपने अब्बू की मौत का पता उनके मौत के लगभग एक हफ्ता बाद लगा जब मेरे वकील फिरोज खान गाजी साहब ने मुझे इसकी जानकारी दी। अब इस दुनिया में मेरी मदद के लिए सिर्फ मेरी माँ रह गयी थी। उस वक़्त जब मैं गिरफ्तार हुआ था तो कुछ खानदान वाले भी मेरी मदद के लिए सामने आए थे मगर जब पुलिस ने सबको डराना धमकाना शुरू किया तो फिर हर कोई मुझ से और मेरे घर वालों से दूर होता चला गया। शुरू में तो अब्बू ने कानूनी मदद के लिए इधर उधर भागने का जिम्मा संभाला मगर उनकी मौत के बात यह सारी ज़िम्मेदारी मेरी अम्मी पर आ गयी। मेरी माँ एक पर्दानशीं खातून थीं उनहों ने कभी बाहर की दुनिया नहीं देखि। जब भी निकली बहुत ही ज़रूरी काम से निकलीं मगर अपने बेक़सूर बेटे के रिहाई के लिए उन्हें दर दर भटकना पड़ा। और फिर एक दिन ऐसा आया जब किस्मत ने मेरा और मेरी माँ का भी साथ नहीं दिया। 2008 में उन पर फ़ालिज का हमला हुआ और ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका हिलना डोलना और बोलना - सुनना सब कुछ बंद हो गया।

काश माँ की ज़बान से बेटा सुन पाता
आमिर खान ने अपनी दुख भरी दास्तां सुनाते हुये कहा की आज जब की मैं अपने जीवन के कीमती 14 साल जेल में गुजारने के बाद रिहा हो गया हूँ तो मुझे जिस बात का सबसे ज्यादा अफसोस है वो यह कि मेरी जिस माँ ने मेरी रिहाई के लिए दर दर की ठोकरें खाईं, मुझे जेल से बाहर देखने के लिए उन्हें कहाँ कहाँ नहीं जाने पड़े और आज जबकि मैं जेल से बाहर आ गया हूँ तो मेरी माँ इस हालत में नहीं है कि वह मेरी रिहाई की खुशियां माना सके और मुझे बेटा कह सके। बस वह मुझे रात दिन देखती रहती है। समझ नहीं पाता हूँ किया करूँ? मेरे घर मीडिया वाले आते रहते हैं माँ सबको देखती रहती है मगर समझ नहीं पाती की किया हो रहा है। लोग कहते है इंका इलाज संभव है मगर इलाज के लिए पैसों की भी ज़रूरत होती है। सारी दौलत तो मेरी रिहाई में खर्च हो गयी। अब्बू का कारोबार भी खत्म हो गया और कई दूसरी प्रॉपर्टी भी बिक गईं। अब एक बड़ी तमन्ना है की माँ की आवाज़ सुनूँ मगर ऐसा कब होगा मुझे नहीं मालूम।

संविधान पर आस्था बरकरार
बिना किसी जुर्म के जेल में 14 साल गुंजारने के बावजूद मोहम्मद आमिर को अपने देश के संविधान पर पूरा भरोसा है। यहाँ की न्याय वयवस्था को भी वह बहुत बेहतर मानते हैं। आमिर के अनुसार अच्छे बुरे तो हर जगह होते हैं। मुझे अफसोस सिर्फ इस बात का होता है जब देश एक है, यहाँ का संविधान एक है यहाँ के सभी नागरिक चाहे वह किसी धर्म के हों एक जैसे हैं तो फिर हर किसी के लिए अलग अलग पैमाना कियूं ? आमिर ने कहा की मुझे अफसोस इस बात का भी है कि जब पेशी के दौरान परगिया ठाकुर और कर्नल पुरोहित जैसे लोगों को लोग देखते तो उनपर फूलों की बारिश होती और जब मेरी बूढ़ी माँ मुझ बेक़सूर से मिलने की कोशिश करती तो उसे मिलने देने से मना किया जाता। मुझे इस बात का भी अफसोस है की जेल में दस साल गुज़ार देने के बाद जब मैं ने बेल की कोशिश की तो मेरे मामले को अति संवेधनशील कह कर बेल देने से मना कर दिया गया जबकि मुझ पर जो आरोप लगे थे उसमें सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई थी और 18 ज़ख्मी हुये थे जबकि दूसरी तरफ मुझे पता चला कि हाशिम पूरा में 42 मुसलमानों की मौत के ज़िम्मेदार पोलिस वाले बेल पर हैं। यानि दो लोगों की मौत के ज़िम्मेदार को बैल नहीं और 42 लोगों की मौत के जिम्मेदार को बेल। आमिर ने बड़ी मासूमियत से कहा की कुछ यही सोच कर अफसोस होता है मगर इन सब के बावजूद मैं मायूस नहीं हुआ हूँ और देश के संविधान का सम्मान करता हूँ।

जेल से निकलने के बाद भी समस्या बरकरार
मोहामद आमिर को इस बात का भी अफसोस है कि उनके साथ पोलिस वालों ने जो बुरा किया वह तो किया ही, बेक़सूर होने के बाद भी उन्हें जेल में 14 साल गुजारने पड़े उसे भी अब भूल जाना चाहता हूँ मगर अफसोस तो अब इस बात का है कि अब जब बाहर आकार एक सभ्य ज़िदाजी गुजारना चाह रहा हूँ तो भी मुश्किल हो रही है। मैंने जेल में इसलिए अपनी पढ़ाई जारी राखी कि बाहर आकर अच्छा बीजनेस्स करूंगा या फिर कोई नौकरी करूंगा मगर अभी तक कोई खास रास्ता नज़र नहीं आ रहा है। आमिर कहते हैं, न तो कहीं से कोई मुआवजा मिल रहा है और न ही किसी ने अब तक कोई मदद की है। मदद के वादे तो कई लोगों ने किए हैं मगर कहीं से कोई मदद मिलेगी इसका बस इंतज़ार ही कर रहा हूँ। नौकरी की कहीं कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही । आमिर मायूसी के आलम में कहते हैं, सरकार कहती है मुसलमानों को मुख्यधारा में आना चाहिए। मैंने जेल रहकर पढ़ाई की मुख्यधारा में आना चाहता हूँ मगर मुझे कोई बतलाए तो सही की मुख्य धारा का मतलब किया होता है। किया जेल में बिना किसी कसूर के 14 साल गुजारना और फिर बाहर आकार भी पढ़ाई के बावजूद नौकरी के लिए तरसना यही मुख्य धारा है।

मीडिया का रोल
जेल में तो आमिर अखबार पढ़ते ही थे अब अपनी रिहाई के बाद आमिर को लगभग रौजाना किसी न किसी अखबार वाले को इंटरवेऊ देना पड़ रहा है। खुद भी पत्रकार बनने का शौक रखने वाले आमिर अब मीडिया को बड़ी अच्छी तरह से समझने लगे हैं। वह कहते है, आज मीडिया से बढ़कर कोई नहीं। एक ओर जहां मीडिया की वजह से कई बेक़सूर परेशान होने से बच जाते हैं वहीं मीडिया के कारण कई बेगुनाहों की ज़िंदगी भी तबाह हो जाती है। एक ओर आमिर ने जहां अपने घर आने वाले पत्रकारों और खास तौर पर अंग्रेज़ी के एक बड़े अखबार की एक महिला पत्रकार की तारीफ़ों के पुल बांधे वहीं उनहों ने बेईमान मीडिया वालों की मिसाल देते हुये कहा कि हुये कहा की गाजियाबाद में वहाँ के एक अखबार ने मुझे पाकिस्तानी लिख दिया। उस अखबार की उस ग़लत खबर की वजह से जहां मुझे वकील मिलने मुश्किल हो गए वहीं मुझे जो गार्ड जेल से कोर्ट ले जाते थे वह भी मुझे बुरी नज़र से देखने लगे और जेल के मेरे साथी भी मुझे कहने लगे की भाई तू पाकिस्तानी है पहले नहीं बताया। आमिर ने उस खबर के रेपोर्टर को माफ करते हुये कहा की यदि उस दिन वह गलत खबर नहीं छपी होती तो शायद मैं और पहले जेल से बाहर आ जाता।

मिल्ली तंज़ीमों का अफसोसनाक रवैया
बेक़सूर होने के बावजूद अपनी ज़िंदगी के कीमती 14 साल जेल में बिताने के बाद मोहम्मद आमिर खान अब रिहा हो चुके हैं और एक अच्छी ज़िंदगी जीने की तमन्ना रखते हैं मगर उनकी मदद के लिए अभी तक किसी मिलली त्ंज़ीम के हाथ नहीं उठे हैं। भारत में मुसलमानों के संगठन (जिन्हें खास तौर पर मुसलमानों के लिए ही काम करने की वजह से मिलली तंजीम के नाम से जानते हैं) की कमी नहीं है। उनमें कुछ का काम तो केवल कागज़ों पर होता है लेकिन कई संगठन बहुत बड़े हैं और हिंदुस्तान के अधिकांश शहरों में उनके कार्यालय हैं। दिल्ली में भी ऐसे बहुत से संगठन हैं। दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर में तो ऐसी तंजीमें हर घर में हैं। भारत के दो चार बड़े संगठनों का मुख्यालय भी जामिया नगर में है। यह संगठन चाहें तो आमिर जैसे लोगों को बड़ी आसानी से अपने यहाँ नौकरी पर रख सकते हैं या फिर उसे कोई व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दे सकते हैं लेकिन इस पंक्ति के लिखे जाने और आमिर से 14 फरवरी को हुई मुलाक़ात तक ऐसा नहीं हुआ था। हद तो यह है मुसलमानों के नाम पर अपनी कई दुकान चलाने वाली इन तंज़ीमों के बड़े लोगों ने अब तक न तो आमिर से मिलकर उसका और उसकी बूढ़ी माँ का हाल जानना गवारा किया और न ही फोन करके उसकी खैरियत ली।

निर्दोष होने के बावजूद 14 साल जेल की परेशानियाँ झेलने के बाद इंसान टूट जाता है। वह भी ऐसा व्यक्ति जिसने जेल में ही अपने पिता को खो दिया हो, जिसकी माँ ब्रेन हेमरेज की शिकार होकर कुछ भी बोलने या करने में असमर्थ हो मगर इसके बावजूद आमिर बहुत हिम्मत रखते हैं और वह नए सिरे से जीवन बिताना चाहते हैं। लेकिन कोई व्यवसाय शुरू करने या फिर कहीं नौकरी के लिए उन्हें जरूरत है आर्थिक मदद की। अपने रिश्तेदारों से उन्होंने पहले भी बहुत कर्ज़ ले रखे हैं जो मुकदमे में खत्म हो गए। आमिर के अनुसार उन्हें मदद के लिए कई फोन आए हैं, कई गैर सरकारी संगठन भी मदद करने को तैयार हैं लेकिन जहां तक मिलली संगठनों का सवाल है तो कुछ संगठनों की ओर से फोन तो आए हैं, लेकिन अभी तक मुझे किसी बड़े संगठन की ओर से कोई वित्तीय मदद नहीं मिली है। इतनी परेशानी के बावजूद आत्माभिमान का शानदार नमूना पेश करते हुए मोहम्मद आमिर कहते हैं मुझे न तो पैसों की लालच है और न ही इन मुस्लिम संगठनों के लिए बुरा सोचता हूँ जिनकी ओर से मुझे कोई मदद नहीं मिली मेरा तो बस यह कहना है कि अब नए और प्रतिष्ठित तरीके से जीवन बिताना चाहता हूँ और इसके लिए मुझे बड़ों की दुआ की जरूरत है। ताज्जुब इस बात का है की निर्दोष मुस्लिम युवाओं की गिरफ्तारी और फिर कई वर्षों बाद उनकी रिहाई या अन्य घटनाओं पर उर्दू समाचार पत्रों को प्रेस विज्ञप्ति भेजने में एक दूसरे से आगे निकाल जाने की होड में लगी यह मिलली तंजीमें जब आमिर जैसे युवा की मदद नहीं करेंगी तो आखिर मुसलमानों के नाम पर विदेशों से लाये गए पैसों का किया होगा।

शुक्रवार, फ़रवरी 17, 2012

ईरान में विश्व भर के पत्रकारों का सम्मेलन आयोजित




मीडिया आतंकवाद पर क़ाबू पाने के लिए पत्रकार संगठन बनाने पर ज़ोर
पूरी दुनिया में आज आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। विश्व के अधिकांश देश इसकी चपेट में हैं, लेकिन सिर्फ संसार में यही आतंकवाद एक ऐसी समस्या नहीं है जिसकी ओर पूरी दुनिया के मीडिया का ध्यान है बल्कि खुद मीडिया भी इन दिनों आतंकवाद फैला रहा है और इसी वजह से दुनिया में एक नया टर्म मीडिया आतंकवाद के नाम से अस्तित्व में आया है। मीडिया के इसी आतंकवाद का उचित जवाब देने के लिए पिछले दिनों ईरान की राजधानी तेहरान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में जहां दुनिया भर के पत्रकारों विशेषकर मुस्लिम देशों के पत्रकारों की एक संगठन बनाने की कोशिश हुई वहीं इस बात पर भी जोर दिया गया कि मुसलमानों की एक समाचार एजेंसी भी होनी चाहिए। तेहरान में दुनिया भर से पत्रकारों से विशेष मुलाकात के दौरान ईरान के राष्ट्रपति अहमदी नेजाद ने कहा कि मीडिया अब सारी दुनिया में एक अहम रोल निभा रहा है इसलिए आप सब की यह ज़िम्मेदारी है कि आप दुनिया में अमन फैलाने के लिए काम करें। उन्हों ने कहा कि दुनिया भर के मुस्लिम देशों और जिन्हें सच्चाई से प्यार है, को चाहिए कि वो एक खबरों की ऐसी एजेंसी बनाएं जिस से हम पूरी दुनिया में मुसलामानों की सही तस्वीर पेश कर सकें। उन्हों ने कहा कि आज कुछ ताकतें ऐसी हैं जो इस्लाम और मुसलामानों की ग़लत तस्वीर पेश कर रही है। हमें उनका तोड़ निकलना होगा।
अहमदी नेजाद ने कहा कि खबर एजेंसी बनाने की कोशिश अच्छी है और इस से बड़ा फायदा होगा। पत्रकारों से मुलाक़ात के दौरान अमेरिका का ज़िक्र करते हुए उन्हों ने कहा कि अमेरिका आज दुनिया में डबल गेम खेल रहा है। उन्हों ने पत्रकारों से कहा कि आप सिर्फ अपने मुल्क की फ़िक्र न करें बल्कि हर उस मुल्क की फ़िक्र करें जहाँ ज़ुल्म हो रहा है। यह पत्रकारों कि ज़िम्मेदारी है कि वो ज़ुल्म को रोकने की कोशिश करे।
इस सेमिनार में दुनिया के 38 देशों के पत्रकारों ने भाग लिया जिसमें खुशकिस्मती से मैं भी शामिल था । इस अवसर मैं ने ईरानी सरकार में विदेशी मीडिया विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मोहम्मद जवाद आगाजरी से तेहरान के लालेह इंटेरनेशनल होटल में बातचीत की। इस बातचीत के मुख्य अंश.
प्रश्न: इस सेमिनार का उद्देश्य क्या है?
उत्तर: इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि आज पूरी दुनिया में मीडिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। सारी दुनिया के लोग जो कुछ समझते और जानते हैं वह सब मीडिया की वजह से ही है। आपको अगर दुनिया में कोई संदेश देना है तो मीडिया का सहारा लेना होगा। किसी को आवाम को कोई संदेश देना है तो वो भी मीडिया का ही सहारा लेगा। सारी दुनिया के लोग मीडिया में खबर देख कर ही अपनी राय बनाते हैं। अफसोस की बात यह है कि मीडिया आज अपनी इस हैसियत का दुरुपयोग कर रहा है। इस तथ्य से किसी को इनकार नहीं हो सकता कि पूरी दुनिया के मुसलमानों के खिलाफ बड़े पैमाने पर इन दिनों साजिश हो रही है और इस साज़िश में मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। क्योंकि दुनिया के बड़े अखबारों चैनलों, पत्रिकाओं और समाचार एजेंसियां के मालिक यहूदी हैं इसलिए सारी दुनिया के पास गलत समाचार ही पहुंचती हैं और लोग उसी पर विश्वास करते हैं। जो पढे लिखे लोग हैं वह तो सच्चाई समझते हैं मगर आम लोग मीडिया की बात पर ही भरोसा करते हैं। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न दुनिया भर के पत्रकारों को जमा करके उनसे इस सिलसिले में सलाह ली जाये और एक संगठन और एक समाचार एजेंसी की स्थापना की जाए जिसकी मदद से दुनिया भर के सामने मुसलमानों को सही तस्वीर प्रस्तुत की जा सके। इस से लोगों को यह पता चल सकर्गा की यहूदी मीडिया जो कह रहा है वह सही नहीं है बल्कि सच्चाई कुछ और ही है।
प्रश्न: पत्रकारों के इस प्रस्तावित संगठन के सदस्य कौन लोग हो सकते हैं?
उत्तर: पत्रकारों की इस संगठन का सदस्य कोई भी हो सकता है। इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि पत्रकार मुसलमान ही हो और मुस्लिम देशों का ही हो। हर वह व्यक्ति जिसे ईमानदार पत्रकारिता में रुचि है, वह इस संगठन का सदस्य बन सकता है । हमें मतलब नहीं कि वह किस देश का है और उसका धर्म क्या है। हमें सिर्फ इस बात से मतलब है की वह पत्रकार ईमानदारी है और इस पेशे की ज़िम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभा रहा है। अलबत्ता हम हर किसी को सदस्य बनाने से पहले उसके बारे में पूरी जांच करेंगे। उदाहरण के तौर पर इस सेमीनार में जितने पत्रकार शामिल हैं यह जरूरी नहीं कि सब इस संगठन के सदस्य बन जाएं। उन्हें सदस्य बनाने का हमारा एक खास तरीका होगा। पहले उनसे फार्म पूरे कराए जाएंगे फिर हम अपने तौर पर उनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। जब हमें हमें विश्वास हो जाएगा यह पत्रकार ईमानदार है और वास्तव में यह हमारे साथ ईमानदारी से काम करने के लिए जुड़ना चाहता है तो हम उसे सदस्य बनाएंगे। संगठन में कई कमिटी होगी जो जिस कमिटी में शामिल होना चाहेगा इसी कमिटी की सदस्यता दी जाएगी। हर सदस्य की हैसियत भी अलग अलग होगी।
क्या यह ज़रूरी है हर बार इन पत्रकारों का सेमिनार ईरान में ही हो?
जवाब: नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है। इसी कार्यक्रम के दौरान आपने देखा कि दो साहब ने अगली बार इस कार्यक्रम को मलेशिया या सिंगापुर में करने की इच्छा जताई। हमें दुनिया के किसी भी देश में ऐसे सेमिनार के आयोजन में परेशानी नहीं है मगर यह देखना ज़रूरी है कि वहां की सरकार से आपने इसके लिए अनुमति ली है या नहीं। अगर ऐसे सेमिनार के आयोजन में सरकार को कोई आपत्ति नहीं है तो आने वाले सालों में उसे ईरान के अलावा अन्य देशों में भी आयोजित किया जा सकता है।
प्रश्न: वर्तमान दौर में मीडिया आतंकवाद ने एक भय पैदा किया हुआ है उससे मुकाबला कैसे संभव है?
उत्तर: वर्तमान मेंमीडया आतंकवाद पर काबू पाना सबसे महत्वपूर्ण है। इस प्रस्तावित संगठन की फ़िलासफ़ी भी यही है। दुनिया में आज सबसे अधिक नुकसान मीडिया आतंकवाद से ही हो रहा है। किसी भी ख़बर की सच्चाई कुछ और होती है जबकि दुनिया कुछ और पता चलता है। हमारी यह कोशिश है और हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी देश में इस संगठन के सदस्य अगर कुछ गलत होता देखें तो उसकी रिपोर्टिंग करे। वह इस खबर को दूसरे सदस्यों को भी बताएं ताकि अधिक से अधिक लोग सच्चाई को जान सके। हर किसी को पता है दुनिया की अधिकांश मीडिया पर चाहे प्रिंट हो या इलेक्ट्रॉनिक यहूदियों ने क़ब्ज़ा किया हुआ है। वह जिस ख़बर को जिस तरह से चाहते हैं पेश करते है। ईरान के मामले को ही देख लें। ईरान से संबंधित दनिया को कुछ और बताया जाता है जबकि सच्चाई कुछ और है। चूंकि दुनिया भर में यहूदी मीडिया या यह कह लें की इस्लाम विरोधी मीडिया ही छाया हुआ है इसलिए दुनिया को यह लगता है की ईरान बुरा देश है जबकि यहाँ आकार आप सब ने खुद ही देखा की ईरान कैसा है और हम कैसे हैं। पूरी दुनिया की मीडिया बड़ी चालाकी से ईरान को और दूसरे मुस्लिम देशों को बदनाम करने में लगी हुई है।
प्रश्न: कया आपको लगता है की प्रस्तावित समाचार एजेंसी राइटर , एपी और ए एफ पी जैसी बड़ी समाचार एजेंसियों से मुकाबला कर सकेंगी?
उत्तर: यदि इस संबंध में ईमानदारी से काम हो और हर सदस्य अपनी जिम्मेदारी को समझे तो हम दुनिया की बड़ी समाचार एजेंसियों से ज़रूर मुकाबला कर सकते हैं। यह सही है की यह जानते हुए भी कि यह एजेंसियां कभी कभी गलत समाचार भी देती हैं आज दुनिया भर में लोग बड़ी एजेंसियों पर भरोसा करते हैं और हमारे लिए आसानी से खुद को भरोसा योग्य बनाना आसान नहीं है मगर इस संबंध में मेहनत करके इस अजेंसी को ऐसा बनाया जा सकता है की लोग इसपर भरोसा करें। हमारी कोशिश होगी कि एक ऐसी एजेंसी के गठन हो जिसकी गिनती उसकी विश्वसनीएता के कारण दनिया की बड़ी समाचार एजेंसियों में होने लगे। हमें उम्मीद है की एक दिन ऐसा ही होगा।

बुधवार, दिसंबर 28, 2011

मुसलमान ही करते हैं मुसलमानों के वोट का सौदा


हिंदुस्तान में जब भी चुनाव का समय आता है चाहे वह विधानसभा चुनाव हों या लोकसभा चुनाव सबसे अधिक बहस इस बात को लेकर होती है कि इस बार मुसलमान किसे वोट देंगे। चूंकि भारत में मुसलमानों की एक बड़ी संख्या बस्ती है, इसलिए अधिकांश राज्यों में पार्टी की जीत या हार में मुसलमानों के वोट की बड़ी अहमियत होती है। मुसलमानों के वोट के इसी महत्व को समझते हुए राजनीतिक पार्टियां मुसलमानों में से ही कुछ दलालों को तैयार करती हैं जो केवल अपने थोड़े बहुत लाभ के लिए मुस्लिम वोटों की दलाली का काम करते है। उनमें राजनीति में रुचि रखने वाले और हमेशा नेताओं के के आगे पीछे करने वाले लोग तो शामिल होते ही हैं दुख इस बात का है अपना उल्लू सीधा करने के लिए मुस्लिम वोटों की दलाली के इस काम में वह उलेमा हज़रात भी शामिल होते हैं या हैं जिन पर सारे मुसलमान नहीं तो कम से मुसलमानों की एक बड़ी संख्या आँख बंद कर के भरोसा करती है।
पिछले दिनों दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने यह तो स्पष्ट शब्दों में नहीं कहा कि मुसलमानों को किस पार्टी को वोट देना चाहिए लेकिन वहां जो कुछ भी कहा गया इससे यह साफ जाहिर हो रहा था कि सब लोग मिल कर किस पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई कि मुसलमानों को राजनीतिक पार्टियां नहीं बनानी चाहिए। इस देश में मुस्लिम राजनीतिक दल की आवश्यकता ही नहीं है। दूसरी जिस बात पर विशेष बल दिया गया वह यह कि मुसलमान अपने वोट के महत्व को समझें और उसे विभाजित नहीं होने दें। कुल मिलाकर इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य यह था कि मुसलमानों को चाहिए कि वह कांग्रेस को वोट दें। कमाल की बात तो यह है कि इस कार्यक्रम में उस जमाते इस्लामी हिंद के एक सचिव भी थे जिसने वेलफ़ैयर पार्टी के नाम से अपनी एक राजनीतिक पार्टी बनाई है। जब इस कार्यक्रम में यह कहा गया कि मुसलमानों को राजनीतिक दल बनाने की आवश्यकता नहीं है तो फिर पार्टी के सचिव ने इस पर आपत्ति क्यों नहीं।
अक्सर यह बात कही जाती है कि इस देश में मुसलमान इसलिए विभिन्न प्रकार की परेशानियों में घिरा हुआ है क्योंकि उसकी अपनी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है। अगर मुसलमान राजनीतिक रूप से मजबूत हो जाएं तो उनकी बहुत सी परेशानियों अपने आप कम हो जाएंगी। मगर अब जबकि मुसलमानों की कई राजनीतिक पार्टियां बन गई हैं और उनमें से कई ने तो शानदार परिणाम भी दिए हैं तो ऐसा कहा जा रहा है कि हिंदुस्तान में मुस्लिम राजनीतिक दल की न तो आवश्यकता है और न ही यहां यह संभव है।
मुस्लिम उलेमा और विशेषज्ञों का यह दोहरा व्यवहार क्यों?
सच्चाई यह है कि इस देश में अधिकांश मुस्लिम विशेषज्ञों और बड़े उलेमा भी किसी न किसी पार्टी के लिए काम करते हैं। जो बेचारे छोटे मौलाना हैं, वह तो बस अपने भाषण करने की क्षमता का फायदा उठाकर पूरे चुनाव के दौरान किसी पार्टी के लिए भाषण करने का ठेका ले लेते हैं और जो बड़े मौलाना हैं वह समाचार पत्रों द्वारा मुसलमानों से किसी पार्टी को समर्थन देने की अपील करते हैं। कुछ मौलाना ऐसे भी हैं जो चुनाव के दौरान उर्दू के अख़बारों में छोटे मोटे संगठन से नाम विज्ञापन प्रकाशित कराकर किसी विशेष पार्टी के इशारे पर किसी विशेष पार्टी के खिलाफ अभियान चलाते हैं। लेकिन यह तय है कि अधिकांश मौलाना इसी कांग्रेस पार्टी का समर्थन करते हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि इसी पार्टी ने मुसलमानों का सबसे अधिक शोषण किया। कुछ कमज़ोर क़िस्म के मौलाना को तो कांग्रेस इस्तेमाल करती है जबकि जो बड़े मौलाना हैं और जिनकी बड़ी हैसियत है, वह कांग्रेस को एक तरह से कहें तो ब्लैक मेल करते हैं।
यहाँ मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कांग्रेस को वोट नहीं दिया जाए। मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर कांग्रेस को ही वोट देना है तो फिर यह मौलाना हज़रात या मुस्लिम बुद्धिजीवी कांग्रेस से यह क्यों नहीं कहते कि मुसलमानों पर सबसे अधिक ज़ुल्म आपकी सरकार में ही हुआ है। वह कांग्रेस से यह क्यों नहीं कहते कि आपकी सरकार में ही जब चाहा मुसलमानों को किसी न किसी बहाने गिरफ्तार कर बिना किसी अपराध के जेलों में बंद किया जा रहा है। जिन मुस्लिम युवाओं का किसी मामले में निर्दोष होना लग लगभग तय हो गया है वह भी जेलों में बंद हैं। जिन्हें कई साल की यातना के बाद जेल से रिलीज किया जाता है उन्हें कुछ रुपये देकर बहला दिया जाता है। कांग्रेस् के लिए वोट मांगने वाले कांग्रेस् से यह कियूं नहीं पूछते की आप जिन मुसलमानों के वोट की मदद से सरकार बनाते हैं उन्हीं मुसलमानों को बार बार क्यों देश भक्त होने का सबूत देना पड़ता है। जब यह मुस्लिम बुद्धिजीवी या मौलाना हजरात मुसलमानों से कांग्रेस को ही वोट देने की अपील करते हैं तो वह उनसे यह भी तो कह सकते हैं कि काँगरेस मुसलमानों पर अत्याचार बंद करे। उसके शासनकाल में आए दिन जो नियोजित साजिश के तहत साम्प्रदायिक दंगे कराकर जिस तरह मुसलमानों की हत्या है या फिर उनकी दोलतें लौटी जाती हैं उस पर रोक लगे।
कुछ हज़रात तो केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए खुद को मुसलमानों का हमदर्द बताते हैं मगर इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिनके बारे में हर किसी को पता है कि वह कांग्रेस के लिए काम करते हैं मगर वह अपनी क़ौम के लिए भी चिंतित रहते हैं। इनमें मौलाना अरशद मदनी का नाम लिया जा सकता है। उनके बारे में कहा जाता है कि वह हर दौर में कांग्रेस के साथ रहे और हर चुनाव में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से कांग्रेस की मदद करते रहे। इसका उदाहरण उन्होंने असम चुनाव में भी दिया जहां उनके लोगों ने बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन किया। इसके बावजूद अरशद मदनी हमेशा मुसलमानों की आवाज उठाते रहते है। उनका एक सबसे बड़ा काम विभिन्न घटनाओं में गिरफ्तार निर्दोष मुसलमानों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है। उनके इस काम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। एक तरफ जहां बहुत से मौलाना लोग उर्दू अखबार म केवल प्रेस विज्ञप्ति भेज कर समझते हैं कि उन्होंने मुसलमानों पर एहसान कर दिया वहीं दूसरी ओर मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान कराकर अरशद मदनी साहब की टीम एक बड़ा काम कर रही है।
खैर बात होरी थी चुनाव और मुसलमान की। हमेशा यह सवाल उठता रहा है कि मुसलमान किसे वोट दें। चुनाव करीब आते ही यह कहा जाने लगता है कि मुसलमान अपना वोट बंटने नहीं दे। इन दिनों मौलाना वाली रहमानी भी यही कह रहे हैं। जो मुसलमान कुछ हद तक होशमंद हैं और पढे लिखे हैं उन पर तो किसी अपील का असर नहीं होता लेकिन अधिकांश ऐसे हैं जो तथाकथित मुस्लिम संगठनों की अपील के अनुसार अपनी राय बनाते हैं। इन संगठनों या फिर मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मेरी अपील है कि कृपया अपने कुछ लाभ के लिए पूरी मिल्लत के साथ धोखा नहीं करें। अगर लोग उन पर भरोसा करते हैं तो उन्हें चाहिए कि वह उनकी भावनाओं से न खेलें। मुसलमानों से बड़े संगठन मिलकर ऐसा साझा निर्णय लें जिससे मिल्लत का भी फायदा हो और देश का भी।

शनिवार, दिसंबर 03, 2011

सौ में से नब्बे बेईमान

ट्रांसपेरेंसी इंटरनैशनल करप्शन इंडेक्स में भारत की पोजीशन और भी खराब हो गयी है। एक से लेकर दस के स्केल पर भारत को 3.1 नंबर मिला है। यानि यदि 33 को पास मार्क्स माना जाये तो भारत ईमानदारी के इम्तिहान में फेल हुआ है। यह कितने अफसोस की बात है की वयक्तिगत तौर पर कई मामलों में दूनया में मशहूर भारत बेईमानी के मामले में भी मशहूर है। हद तो यह है की आर टी आई जैसे कानून लागू होने के बावजूद इस देश में करप्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहाँ ऐसा लगता है की रिश्वत के बिना कुछ संभव ही नहीं है। रिश्वत ऐसे ली जा रही है जैसे यह ज़रूरी है और इसके बिना कुछ होना संभव नहीं है हैं। जिसे जहां मोका मिल रहा है वहीं लूट खसोट में लगा हुआ है।
इन दिनों आए दिन बड़े बड़े घोटालों की खबरें आने का मतलब यह नहीं है की यहाँ बेईमानी बढ़ गयी असल में हो यह रहा है की पहले की बेईमानी छुप जाती थी अब मीडिया के मजबूत हो जाने की वजह से बेईमानी को छुपाना मुश्किल हो रहा है। यह मीडिया का ही कमाल है की आज बड़े बड़े नेता जेल की हवा खा रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जिनके बारे में हर किसी को पता है की वो भी बेईमान हैं मगर पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से वो अभी बाहर की ज़िंदगी के मज़े ले रहे हैं। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो हम बाहर घूम रहे इन भरष्टाचारियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे देखेंगे।
एक इंसान के लिए बेईमान या भरष्टाचार होना कोई बड़ी बात नहीं है मगर अफसोस की बात तब होती है जब लोग बेईमानी भी करते हैं और बेशर्मी से खुद को बेक़सूर भी बताते हैं। आजकल नेताओं का मामला कुछ ऐसा ही है आए दिन देखने में आ रहा है की कोई न कोई नेता का किसी बड़े घोटाले में आ रहा है। गुस्सा तब आता है जब यह बेशर्म नेता सबूत होने के बाद खुद को ईमानदार बताते रहते हैं। उस से बड़ी हद तब होती है जब बड़े नेता अपने बेईमान नेता को बचाने की कोशिश भी करते रहते हैं। नेताओं में साफ सूत्री छवि का नेता तलाशना बड़ा मुश्किल काम है। ऐसा लगता है इस हमाम में सभी नंगे हैं। कमाल की बात तो यह है की जो लोग भरष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं उन पर भी आंच आ रही है।
वैसे जहां तक सरकारी दफ्तरों में भरष्टाचार का सवाल है तो इस के बाबू के अधिक जनता भी जिम्मेदार है। हम खुद दूसरों से पहले अपना काम करने या फिर ग़लत तरीके से लाभ उठाने के लिए रिश्वत की पेशकश करते हैं। रिशव्त देने की पहल करके यदि हम यह कहें की फलां रिश्वत ले रहा है तो यह ग़लत है.

रविवार, अगस्त 14, 2011

बेकार है ऐसी आज़ादी!


हर साल 15 अगस्त आते ही एक अजब सी खुशी सा अहसास होता है। हर तरफ राष्ट्रिए गीत बजते रहते हैं। स्कूलों में बच्चे रंगबिरंगे प्रोग्राम पेश करते हैं। हर किसी के हाथ में झण्डा होता है। लोग अपने उन मासूम बच्चों के हाथ में भी तिरंगा थमा कर खुद भी खुश होते है और उसे भी खुशी का अहसास दिलाते हैं जो ठीक से तिरंगा को संभाल भी नहीं पाता। यह सब देखकर जो खुशी मिलती है उसे लफ्जों में बयान नहीं किया जा सकता। हमें आज़ाद होने का अहसास होता है। हमारे बड़े हमें यह कहानी सुनाते हैं की किस तरह हमारे बाप दादाओं ने अंग्रेजों से लड़ाई की , अपनी जानें गँवाईं और न जाने कितने लोगों की कुर्बानी के बाद हमें यह आज़ादी नसीब हुई है और हम एक आज़ाद मुल्क में सांस ले रहे हैं। मगर इमानीदारी से देखा जाये तो यह सब चीज़ें कहने सुनने में जितनी अच्छी लगती है प्रैक्टिकल में उतनी अच्छी नहीं हैं।
ज़रा ग़ौर कीजिये किया वाकई में हमारा मुल्क आज़ाद है। किया यहाँ हर कोई चैन की सांस ले रहा है। किया हर किसी की बुनयादी जरूरतें पूरी हो रही है। किया बेगुनाहों के साथ इंसाफ हो रहा है, मजदूरों को उचित मजदूरी मिल रही है, और न जाने ऐसे ही कितने सवाल है जिसका सीधा सा जवाब है नहीं। इस देश में अमीर, अमीर ही होता जा रहा है और जो ग़रीब है वो खुद और उसके बीवी बच्चे भी दो वक़्त की रोटी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। यहाँ बहुत कम लोग ऐसे हैं जो खुश है। न बच्चा खुश है न बूढ़ा खुश है और न ही जवान। बच्चा कूपोषण का शिकार है। जो किसी तरह खुदा की महरबानी से बचपन में ही नहीं मारता और कुछ जी लेता है वो बच्चा मजदूरी करने के लिए मजबूर है। सरकार के पास बच्चों की भलाई के लिए एक दो नहीं बल्कि कई योजनाएँ हैं मगर किया इन योजनाओं का लाभ उन बच्चों को मिल रहा है जिन के लिए यह योजनाएँ बनी हैं। सर्वशिक्षा अभियान के तहत सरकार ने बच्चों के किताबें और खाना का इंतज़ाम तो कर दिया मगर किया ऐसे स्कूलों की संख्या हजारों या लाखों में नहीं है जहां बच्चों के लिए आने वाला राशन कोई और ले जाता है। किया यह सही नहीं है की हमरे देश में लाखों की संख्या में बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। किया यह सहीं नहीं है की जिन बच्चों को स्कूल में होना चाहिए वो कहीं मजदूरी कर रहे हैं। जिन मासूम बच्चों के हाथों में किताब और पेंसिल होनी चाहिए वो किसी ढाबे में किसी का जूठा बर्तन धो रहा है या फिर चाय की दुकान में छोटू छोटू की आवाज़ पर आया बाबू जी की आवाज़ लगा रहा ही। 15 अगस्त के दिन ही देख लीजिये जहां अमीरों के बच्चे रंग बिरंगे कपड़ों में स्कूल में मज़ा कर रहे होते हैं वहीं ग़रीब के बच्चे उसी स्कूल के पास कूड़ा बीन रहे होते हैं। आपको ऐसे बहुत से स्कूल मिल जाएँगे जहां एक तरफ जहां कुछ बच्चे स्कूल में प्रोग्राम पेश कर रहे होते है वहीं स्कूल के गेट से कुछ बच्चे अपने हाथों में कूड़ा की गठरी लिए अंदर प्रोग्राम कर रहे बच्चों को झांक रहे होते हैं। आखिर इन ग़रीब बच्चों के लिए किया मतलब है इस आज़ादी का। अंग्रेजों के जमाने में भी इन्हें रोटी नसीब नहीं थी और आज जबकि देश आज़ाद हो गया है तो आज भी इन्हें रोटी नसीब नहीं हो रही है। इन ग़रीब बच्चों के माँ बाप पहले अंग्रेजों की ग़ुलामी करते थे अब बड़े जमींदारों की गुलामी करते हैं।
अब बात करें नौजवानों की। देश में सब से ज्यादाह परीशन नौजवान ही हैं। जो नहीं पढ़ सका वो भी और जिस ने पढ़ाई कर ली वो भी नौकरी के लिए दर दर भटक रहा है। बेरोजगारी का यह आलम है की पी एच डी कर चुके लोग चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं। सरकार ने एक न्यूनतम मजदूरी तय कर रखी है मगर करोड़ों की संख्या में ऐसे नौकरीपेशा हैं जिन्हें सरकार दूवारा तय न्यूनतम मजदूरी से कम पैसा मिल रहा है। अनपढ़ तो कई प्रकार के काम कर लेते हैं पढे लिखे अधिक परीशन हैं। उनकी समस्या यह है की वो हर काम कर नहीं सकते और जो कर सकते हैं उसमें उन्हें नौकरी नहीं मिलती और अगर किसी तरह चप्पल घिसने के बाद नौकरी मिल भी जाती है तो तनख्वाह इतनी होती है की एक वक़्त खाओ तो अगले वक़्त का सोचना पड़ता है। बेरोजगारी और फिर उसकी वजह से ग़रीबी ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं की फलां गाँव में फलां वायक्ति ने ग़रीबी से तंग आकार पहले अपने मासूम बच्चो को मारा और फिर खुद भी जान दे दी। हद तो यह है की जिस देश में हम आज़ादी की खुशी मानते हैं वहाँ भूख से भी लोग मर रहें हैं। ज़रा सोचिए जिस देश में हजारों टन अनाज रखे रखे सड़ जाता है उस देश में भूख से किसी की मौत हो जाना उस पूरे देश के लिए शर्म की बात नहीं तो और किया है। जिस देश को किसानों का देश कहा गया है वहाँ किसानों के साथ ही धोखा हो रहा है। कहीं किसानों से ज़मीन छीनी जा रहाई है तो कहीं किसान क़र्ज़ के बोझ से दबकर खुदकुशी कर रहे हैं। बूढ़ों की ज़िंदगी तो और भी बुरी है। जब चुनाव होता है तो यह बूढ़े तकलीफ उठा कर अपने बच्चों के कंधे पर बैठ कर वोट देने जाते हैं मगर जब उन्हें राशन और पेंशन की ज़रूरत होती है तो उनकी आंखे ताकती ही रह जाती हैं। इस देश में वही आज़ाद है जिसके हाथ में लाठी है और वही लोग मज़े कर रहे हैं जो इन लाठी वालों के साथ है। केंद्र की लाठी सोनिया के हाथ में हैं इसलिए उनके लोगों ने बाबा रामदेव और उनके लोगों पर लाठीयान बरसाईं और किसी का कुछ नहीं बिगड़ा। उसी तरह बिहार में इन दिनों लाठी नितीश कुमार के पास है उनके पोलिसे वालों ने फारबिसगंज में बेगुनाह मुसलमानों को मौत के घाट उतारा मगर वहाँ भी किसी का कुछ नहीं बिगड़ा। ग़रीब की सुनने वाला कोई नहीं है। राजनेताओं में अधिकतर का मक़सद यही होता ही की अधिक से अधिक पैसे बनाए जाएँ। किसी को देश सेवा से कुछ लेने देना नहीं है सब फालतू की बातें हैं। आज देख लीजिए हर ओर से भरष्टाचार की खबरें आ रही हैं। जिसे जब मोका मिला उसने देश को लूटा । पहले अंग्रेजों ने लूटा अब अपने ही लूट रहे हैं।
हमारे देश में योजनाओं की कमी नहीं है। मगर उनमें अधिकतर या तो कागज़ पर ही काम करती है या फिर उनसे सिर्फ उन्हीं लोगों को लाभ होता है जो दाव पेंच में माहिर होते है। जो ग़रीब हैं उन्हें इंद्रा आवास का घर नहीं मिल रहा और जो पैसे वाले हैं उनहों ने कई कई घर ले रखे हैं। ग़रीबों का नाम बी पी एल में नहीं है और जिनकी आय हजारों में है वो बी पी एल के मज़े ले रहे हैं। ग़रीब आदमी एक लीटर किरासन के लिए तरस रहा है और अमीरों के यहाँ तेल भरे पड़े हैं। किया आज़ादी का यही मतलब होता है? जब भूक से लोग मरते रहें, किसान खुदकुशी करते रहें, प्रसव के दौरान मामूली दावा की कमी से महिलाओं के मौत होती रहे, बच्चे स्कूल के बजाए चाय की दूकान पर काम करते रहें, लाखों लोग ज़िंदगी भर फूटपथ पर सोने को मजबूर हों तो ऐसे में किया यह कहना उचित नहीं है की बेकार है ऐसी आज़ादी।

रविवार, अगस्त 07, 2011

इतनी बेशर्मी भी ठीक नहीं है


इस बात से किसी को इनकार नहीं हो सकता की अब हमारे देश ने बहुत तरक़्क़ी कर ली है बल्कि कई मामलों में तो हमने कई बड़े देशों को पीछे भी छ्ोड़ दिया है. मगर अच्छी बात तब है जब हम पढ़ने में तरक़्क़ी करें, खेल में तरक़्क़ी करें, बीजनेस्स में तरक़्क़ी करें अगर हम दूसरे देशों से बेशर्मी में मुक़ाबला करने लगे तो इसे किसी मामले में ठीक नहीं कहा जा सकता. कनाडा से प्रेरित हो कर भारत जैसे देश में बेशर्मी मोर्चा की वॉक या फिर स्लॅट वॉक जैसा आयोजन एक बहुत ही बुरी शुरूआत है जिसका अंजाम बहुत बुरा होगा. पहले सेम सेक्स में शादी , फिर सच का सामना जैसा प्रोग्राम, लिव इन रिलेशन में रहने की बढ़ती परविर्ति और फिर अब स्लट वॉक इन सब से हम आख़िर किया साबित करना चाहते हैं. कोई भी होशमंद आदमी स्लट वॉक को कैसे सही ठहरा सकता है. यह तो अजब बात हुई की हम जैसे कपड़ों में चाहें घूमें हमें छेड़ो मत. बहुत से लोगों को मेरी यह बात बुरी लग सकती है मगर किया शेर के सामने गोश्त रखनकर उस से यह उम्मीद रखना की वो गोश्त नहीं खाएगा बेवक़ूफी नहीं तो और किया है. उसी प्रकार यदि किसी अर्धनांग लड़की को देखकर किसी का सेक्स न जागे तो किया उसे नपुंसक नहीं समझा जाएगा। इस हक़ीक़त को तसलीम करना पड़ेगा की जो महिलायें या लड़कियाँ अच्छे कपड़ों में बाहर निकलती है उनके साथ छेड़ छाड़ या रेप जैसी घटनाएँ बहुत ही कम होती हैं. अगर किसी को नंगे ही रहना ही तो अपने घर में रहे ना, बाहर नंगे घूमना किया ज़रूरी है. उसी प्रकार भारत में लिव इन रिलेशन को कैसे उचित ठहराया जा सकता है. जीवन का मज़ा लेने के लिए ही तो शादी की जाती है. और वैसे भी जो लोग लिव इन में रहते हैं वो दरअसल सामाजिक ज़िम्मेदारियों से भागते हैं. लिव इन रहने वाली महिलायें या फिर मर्द वो होते हैं जो अपने बच्चों का बोझ, अपने माँ बाप का बोझ और फिर समाज का बोझ नहीं उठना चाहते है, उनका सिर्फ़ एक ही मक़सद होता है शारीरिक मज़े उठना और वो सिर्फ़ इसीलिए लिव इन में रहते हैं. किसी भी धर्म में इस प्रकार के रिश्ते को उचित नहीं माना जा सकता. आज भारत ने पश्चिमी देशों की बहुत सी बातों को अपना लिया है और इसी कारण बहुत सी बुराइयाँ हमारे देश में भी फैलने लगी हैं. यदि आने वाले दिनों में इस प्रकार के स्लॅट वॉक या फिर गे या लेसबियन की रैलियों पर रोक नहीं लगाई गयी तो इसका अंजाम ख़तरनाक हो सकता है.

बुधवार, जुलाई 20, 2011

राहुल गांधी की राजनीतिक नौटंकी

इन दिनों भारत का सबसे चर्चित चेहरा यदि कोई है तो वो हैं राहुल गाँधी. राहुल ना सिर्फ़ कांग्रेस के बल्कि देश के सबसे महत्वपूर्ण नाम हैं. राजनीतिक पार्टियों की मानें तो राहुल इन दिनों उत्तर प्रदेश में तरह-तरह के नाटक कर रहे हैं. पहले उन्हों ने भट्टा पारसौल गाँव के परेशान किसानों से मुलाक़ात की और फिर उसके बाद ग्रेटर नोएडा से अलीगढ़ तक पदयात्रा. राहुल और उनके लोग यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि राहुल जनता से बहुत प्रेम करते हैं इसलिए वो कभी दलित के यहां खाना खाने जा रहे हैं तो कभी दलित का हाल चाल पूछने पहुँच जा रहे हैं. कुछ हद तक देखा जाये तो यह सही भी है।

जो राहुल चैन की नींद सो कर सिर्फ बयानबाजी से काम चला सकते थे वो यदि जनता के बीच जा रहे हैं तो इस से यह साबित तो होता ही है कि उन्‍हें आम जनता से प्रेम है। मगर उनसे कोई यह क्यूं नहीं पूछता कि आपको सबसे अधिक परेशान उत्तर प्रदेश के लोग ही क्‍यों नज़र आ रहे हैं. क्या देश के बाक़ी हिस्सों के किसान बहुत खुश हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. ऐसा नहीं है. ईमानदारी से देखा जाए तो देश के दूसरे भागों खास तौर पर विदर्भ के किसानों की हालत को कौन नहीं जानता. वहाँ आए दिन किसानों के आत्महत्या की खबरें सुनने को मिलती हैं. मगर राहुल को चिंता है तो सिर्फ़ यूपी के किसानों की.

इस की सब से बड़ी वजह है यूपी का चुनाव. अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले है और इसी चुनाव में लाभ उठाने के लिए राहुल यह सारा खेल खेल रहे हैं. यह हो सकता है की देश के दूसरे नेताओं की भाँति राहुल पूरी तरह से बेईमान नहीं हों, उनके अंदर जनता के प्रति कुछ ना कुछ हमदर्दी है, मगर यह तो तय है कि पदयात्रा या फिर ग्रेटर नोएडा के किसानों के साथ उनकी जो सहानुभूति दिख रही है वो पूरी तरह से राजनीतिक है. कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी तो है मगर उसके अंदर बेईमान नेताओं की कमी नहीं है, ऊपर से इन दिनों इस सरकार का कोई ना कोई मंत्री किसी ना किसी मामले में आए दिन जेल पहुँच रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के पास राहुल ही एक ऐसा चेहरा है जिसे जनता पसंद करती है. इसलिए राहुल को उत्तर प्रदेश की जंग जीतने के लिए तरह तरह की नौटंकी करने के लिए कहा जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में राहुल की इस राजनीतिक नौटंकी का क्‍या और कितना लाभ कांग्रेस को मिलता है।

मगर राहुल की पदयात्रा को पूरी तरह से राजनीतिक नौटंकी कह कर नकार देना भी उचित नहीं है। खुद राहुल की मानें तो उनकी इस पदयात्रा का मक़सद भट्टा परसौल से आगरा और अलीगढ़ तक हो रहे भूमि अधिग्रहण से प्रभावित हुये किसानों से मिलना और उनकी समस्याएं जानना था। अखबार में आई तस्वीरों से तो यह ज़रूर पता चला कि राहुल बहुत सारे किसानों से मिले। गंदे गंदे गांव की खाक छानी, किसानों की समस्याएं सुनी मगर किसानों की इन समस्याओं का वो कितना समाधान कर पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। भट्टा पारसौल गाँव में पुलिस कारवाई के बाद राहुल उस गाँव गए भी थे धरने पर भी बैठे थे और गिरफ्तारी भी दी थी।

चूंकि अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं इसलिए राहुल की इस पूरी कोशिश को राजनीतिक कहना गलत तो नहीं होगा, मगर उनकी इस कोशिश की सराहना इस लिए भी की जा सकती है कि ऐसे में जब आज की राजनीति में छोटे छोटे नेता सिर्फ डींगें हाँकते हैं, हेलीकाप्टर में बैठ कर रैली को संबोधित करने चले जाते हैं और एयरकंडीशन कमरों में बैठ किसानों की चिंता की बात करते हैं, ऐसे में देश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति का पैदल यात्रा करना और गाँव की खाक छनना मामूली बात नहीं है। राहुल को कितने कांग्रेसियों का समर्थन प्राप्त है यह तो नहीं पता अलबत्‍ता वो जो कर रहे है उस से दूसरी राजनीतिक पार्टियों को चिंता ज़रूर हो रही है। उन्हें कहीं न कहीं यह डर ज़रूर साता रहा है कि राहुल अपनी इस लोगों से मिलने मिलाने की हरकत से लोगों के बीच मक़बूल हो रहे है और इसका लाभ हर हाल में कांग्रेस को ही मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में भाजपा, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी यह तीनों पार्टियां ऐसी है जो राहुल की इस पूरी यात्रा को महज़ एक नाटक मान रही है। मगर यहाँ एक खास बात यह भी है कि जिन पार्टियों को राहुल की पदयात्रा या फिर उनका भट्टा परसौल जाना महज़ एक नाटक नज़र आ रहा है वो पार्टियां किसानों के लिए खुद किया कर रही हैं यह भी देखने वाली बात होगी। जहां तक राहुल का सवाल है तो हम उनकी इस यात्रा को नाटक कहें या फिर राजनीतिक लाभ हासिल करने का एक तरीका, मगर यह तो मानना ही पड़ेगा कि जनता राहुल को खूब पसंद कर रही है। यही कारण है कि वो जहां भी जा रहे हैं उन्हें सुनने और उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लग जाता है। अब राहुल आम जनता के बीच अपनी यह पैठ कितने दिनों तक बनाए रख पाते है यह भी देखना दिलचस्प होगा।

गुरुवार, जून 02, 2011

पाकिस्तानी क्रिकेट में हलचल


पाकिस्तानी क्रिकेट में कब किया हो जाये कहा नहीं जा सकता। कल तक जिस शहीद आफरीदी की टीम में तूती बोलती थी उस के लिए हालात ऐसे बन गए की उसे समय से पहले अंतर्राष्ट्रीए क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा। जी हाँ वही शाहिद आफरीदी जिन्हें कभी गेंदबाजों की धुनाई के लिए जाना जाता था उनकी अब टीम में ऐसी हैसियत हो गयी की उन्हें क्रिकेट को समय से काफी पहले अलविदा कह देना पड़ा। कहा यह जा रहा है बल्कि सच्चाई भी यही है की अफरीदी ने यह कदम इसलिए उठाया की वो बोर्ड दुयारा पाकिस्तान की एक दिवसीय टीम की कप्तानी से हटाए जाने से नाराज थे। पाकिस्तानी क्रिकेट का इतिहास बताता है की यहाँ खिलाड़ियों में न तो कभी आपस में बनी और न ही कभी खिलाड़ी बोर्ड से खुश रहे। इमरान खान और जावेद मियानदाद पाकिस्तानी क्रिकेट की तारीख के दो बड़े स्टार रहे हैं मगर इन दोनों में कभी नहीं बनी। जहां तक बोर्ड का सवाल है तो कोई खिलाड़ी अगर खुश रहा तो बोर्ड से नाराज़ खिलाड़ियों की कमी भी नहीं रही। कुछ खिलाड़ी खुद को बोर्ड से बड़ा भी मानते रहे। इस बार भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। आफरीदी के बयान से भी ऐसा ही लग रहा है की वो न सिर्फ बोर्ड की हरकत से नाराज़ हैं बल्कि चाहते हैं की बोर्ड अपनी गलती पर शरिन्दा हो। तभी तो उनहों ने जोर देकर कहा वह तभी वापसी करेंगे जब पीसीबी के 'निम्नस्तरीय' प्रशासक इस्तीफा देंगे।
आफ़र्दी की वापसी होती है या नहीं इसका फैसला हो सकता है की जब आप यह पंक्ति पढ़ रहे हो तो हो जाये मगर उनहों ने सन्यास की घोषणा के समय जो कहा वो यह है 'लोगों ने मुझे काफी सम्मान और प्यार दिया है और मैं इस बोर्ड के साथ काम करके इसे बर्बाद नहीं करना चाहता जिसे यह भी नहीं पता कि खिलाड़ियों का सम्मान कैसे करते हैं।' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए 31 वर्षीय अफरीदी ने प्रशासकों के मौजूदा समूह को 'निम्नस्तरीय लोग' बताया। इस अनुभवी आलराउंडर ने कहा कि जब तक एजाज बट की अध्यक्षता वाला मौजूदा बोर्ड बरकरार रहेगा तब तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि जब तक मौजूदा बोर्ड रहेगा तब तक मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा। जब ये अधिकारी चले जाएंगे और अगर लोग चाहेंगे कि मैं खेलूं तो मैं वापसी पर विचार कर सकता हूं।'
असल में सारी कहानी यह है की आफरीदी इस बात से नाराज़ थे की उन्हें किसी खास कारण के कप्तानी से हटा दिया गया। उनहों ने कहा इस बोर्ड में मेरी कोई कदर नहीं है जिसने मुझे कप्तान के रूप में बर्खास्त करने का ना तो कोई कारण बताया और ना ही मेरा पक्ष सुनने की कोशिश की। मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस आधार पर मुझे कप्तानी से बर्खास्त किया। मैंने बिखरी हुई टीम को संवारने में कड़ी मेहनत की और इसे जुझारू टीम में बदला। हम विश्व कप सेमीफाइनल में खेले और इसके बावजूद उन्होंने मेरा पक्ष सुने बिना मुझे बर्खास्त कर दिया।'
मालूम हो की बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज में पाकिस्तान की 3-2 की जीत के बावजूद अफरीदी को कप्तान के पद से हटा दिया था। बोर्ड ने उन्हें हटाने का कोई आधिकारिक कारण तो नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि यह अफरीदी के कोच वकार यूनुस के साथ चयन मुद्दों पर बढ़ते मतभेद का नतीजा था। अफरीदी ने दावा किया कि लाहौर के पंजाब प्रांत का एक समूह है जो हमेशा उनके खिलाफ रहता है। उन्होंने कहा,'यह समूह हमेशा मेरे खिलाफ काम करता है। ये मेरे खिलाफ अध्यक्ष के कान भरते रहते हैं। शायद वे नहीं चाहते कि मैं खेलूं क्योंकि मैं उनकी योजना के आड़े आता हूं।' आफरीदी ने यह भी आरोप लगाया कि कप्तान के रूप में टीमों के चयन के दौरान कभी उनसे सलाह मशविरा नहीं किया जाता। इसके अलावा सीरीज से पहले अंतिम वक्त तक उन्हें सुनिश्चित नहीं होता कि वह कप्तान होंगे।
आइयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए कप्तानी से हटाए जाने के बाद अफरीदी टीम से भी हट गए। उन्होंने बोर्ड से कहा कि वह अपने बीमार पिता के साथ समय बिताना चाहते हैं जो अमेरिका में उपचार करा रहे हैं। लेकिन वह अमेरिका से इंग्लैंड पहुंच गए और लंदन से अपने संन्यास लेने की घोषणा की। आफरीदी खुद जो कहें मगर क्रिकेट के जानकार अफरीदी की इस हरकत को उचित नहीं मानते। उनके अनुसार बोर्ड को यह हक़ हासिल है की वो किसे कप्तान बनाए और किसे नहीं आपका काम सिर्फ खेलना है और आपको हर हाल में देश के लिए खेलने को तैयार रहना चाहिए।
इस सिलसिले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जहीर अब्बास ने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आ रहा कि उसे ऐसा करने की क्या जरूरत थी। आज वह बोर्ड को कसूरवार ठहरा रहा है लेकिन वह भूल गया कि आस्ट्रेलिया में गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के समय इसी बोर्ड ने उसका साथ दिया था जबकि वह फार्म में भी नहीं था।' उन्होंने कहा, 'टीम जब विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंची तो बोर्ड ने उसे पुरस्कार के साथ काफी सम्मान भी दिया।' अब्बास ने कहा कि यदि उसे टीम प्रबंधन से समस्या थी तो उसे बोर्ड अध्यक्ष एजाज बट के सभी पक्षों से मिलकर समस्या का समाधान तलाशने तक इंतजार करना चाहिए था।
पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता अब्दुल कादिर ने भी अफरीदी की संन्यास शब्द का मखौल बनाने के लिए आलोचना की। उन्होंने कहा, 'आजकल संन्यास का ऐलान करना मजाक बन गया है। हमारे खिलाड़ी नियमित तौर पर ऐसा कर रहे हैं जिससे पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हो रहा है।' पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा कि अफरीदी के फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान ही होगा। वैसे कई ऐसे भी हैं जो आफरीदी के फैसले को उचित ठहराते हैं। ऐसे लोगों का कहना है की जिस कप्तान ने टीम को विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में पहुंचाया उसके साथ बोर्ड को ऐसा सुलूक नहीं करना चाहिए।
आफरीदी का यह फैसला उचित है या नहीं इसपर बहस आगे भी चलती रहेगी मगर इतना तो तय है की आफरीदी की गिनती पाकिस्तान के अच्छे क्रिकेटरों में होती थी। हाल ही में आफरीदी की कप्तानी में ही पाकिस्तानी टीम विश्व कप के सेमी फ़ाइनल तक पहुंची। एकदिवसीए क्रिकेट में आफरीदी ने तेज़ बल्लेबाज़ी का एक शानदार नमूना पेश किया। अपने दूसरे ही मैच में उनहों ने सिर्फ 37 गेंदों पर ही शतक ठोंक दिये। यह एकदिवसीए क्रिकेट का आज भी सबसे तेज़ शतक है। शुरू में अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हुये अफरीदी बाद में बेहतर गेंदबाजी भी करने लगे। उन्होंने कुल मिलकर 325 एक दिवसीय मैचों में भाग लिए हैं जिन में 23.49 की औसत से उनहों ने 6,695 रन बनाए हैं । उनका स्ट्राइक रेट 113.82 रहा। एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने 34.22 की औसत से 315 विकेट भी प्राप्त किए। अफरीदी ने 43 ट्वंटी-20 मैच भी खेले हैं जिनमें उनहों ने 683 रन बनाने के अलावा 53 विकेट हासिल किए हैं। अफरीदी को 27 टेस्ट मैच भी खेलने का मौका मिला जिनमें उनहों ने 1,716 रन बनाए और एक गेंबाज़ के तौर पर 48 विकेट हासिल किए। आफरीदी की वापसी होगी या नहीं यह तो पता चल ही जाएगा, अगर उनकी वापसी नहीं होती है तो उनकी तेज़ बल्लेबाज़ी और किसी को आउट करने के बाद उनके खुश होने का एक खास अंदाज़ हमेशा उनकी याद दिलती रहेगी।

मंगलवार, मार्च 01, 2011

और भी गम हैं जमाने में क्रिकेट के सिवा

वैसे तो क्रिकेट के दसवें विश्व कप का आग़ाज़ 19 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच से हुआ, मगर इस के कुछ दिन पहले से ही भारत पूरी तरह से इस के रंग में रंग गया है। विश्व कप शुरू होने के लगभग एक सप्ताह पहले से ही क्रिकेट की खबरें तो खूब आ ही रही थीं, अब जबसे विश्व कप शुरू हुआ है ऐसा लगता है क्रिकेट के अलावा इस देश में कुछ हो ही नहीं रहा है। समझ में नहीं आता यह क्रिकेट का बुखार है या फिर जनता की बेबसी, जो कई बड़े मुद्दों को छोडकर पूरी तरह से क्रिकेट के पीछे लगी हुई है। जिसे देखो वो सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट की बात कर रहा है। जब से विश्व कप की गहमा गहमी शुरू हुई है तब से भारत समेत विश्व के दूसरे देशों में भी कई बड़ी खबरें सामने आयीं हैं, मगर उन खबरों को वैसा महत्व नहीं दिया जा रहा है जैसा क्रिकेट को दिया जा रहा है।


टू जी स्पेक्‍ट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री ने खुद को हर ओर से घिरता देख इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। संसद का कामकाज ठीक से चले इसके लिए कोशिशें होती रहीं। कई मुस्लिम देशों में बड़ा संघर्ष देखने को मिला। मगर यह सब खबरें क्रिकेट से पीछे दब गईं। हद तो यह हो गई कि पत्रकारों ने प्रधानमंत्री के साथ एक संजीदा इशू पर हुई कांफ्रेंस में क्रिकेट से संबंधित सवाल पूछ लिया। समाचार-पत्रों में और टेलीविज़न पर इन दिनों घट रही बड़ी खबरों को उतनी जगह नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए। कारण यह कि अब हर किसी को क्रिकेट पसंद है, क्रिकेट पसंद नहीं भी है तो जबरदस्ती आपको क्रिकेट को पसंद करना पड़ेगा। क्‍योंकि यदि आप टेलीविज़न देखने के शौकीन हैं तो आपको तो क्रिकेट के अतिरिक्त वहाँ कोई खबर मिलेगी ही नहीं तो फिर देखेंगे क्‍या। मजबूरी में आपको भी क्रिकेट को पसंद करना पड़ेगा।

मार्केट के बड़े-बड़े खिलाड़ियों की एक साजिश के तहत अब क्रिकेट ने हर किसी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर विश्व कप के दौरान झारखंड में राष्‍ट्रीय गान भी हो रहे थे, उसके बारे में तो किसी को पता ही नहीं चला। इस गेम के दौरान कई नए रिकार्ड बन गए मगर आम पाठक को इसका अंजदाजा हुआ भी नहीं। होता भी कैसे अखबार में तो हर तरफ क्रिकेट की ही धूम थी और है। पहले कहा जा रहा था कि क्रिकेट को इतना महत्व दिया जा रहा है कि दूसरे खेल बिल्कुल दब गए हैं। मगर अब सिर्फ खेल नहीं दब गए हैं बल्कि कई बड़े समाचार भी दब गए हैं। दूसरे खेलों में बड़ा-बड़ा कमाल करने वाला खिलाड़ी अपनी पहचान नहीं बना पाता, मगर क्रिकेट में बारहवाँ खिलाड़ी भी हर किसी की नज़र में आ जाता है।

अब सवाल यह है कि यह कमाल क्रिकेट का है या फिर उन लोगों का, जो अपने अपने लाभ के लिए क्रिकेट को इतना महत्व दे रहे हैं। क्रिकेट दिन भर का खेल है जबकि फुटबाल का फैसला सिर्फ 90 मिनट में हो जाता है। फुटबाल में आप ने एक पल के लिए आँख फेरी तो पता नहीं कौन सा शानदार पल आपने मिस कर दिया, जबकि क्रिकेट में दिन भर फंसे रहना पड़ता है। बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी के अलावा बाक़ी खिलाड़ी उल्लू की तरह मुंह ताकते रहते हैं, उसके बावजूद भारत जैसे देश में क्रिकेट ने अब एक बहुत बड़े त्‍योहार का रूप धरण कर लिया है। यही कारण है कि विश्‍व कप आते ही सरकारी अफसरों ने छुट्टियाँ ले ली हैं, विद्यार्थियों ने बहाने बना कर स्कूल जाना छोड़ दिया है। बड़े-बड़े होटलों ने खिलाड़ियों के नाम पर डिश तैयार कर ली है। कुछ लड़कियां अपने चेहरों पर विश्व कप का लोगो बनवा रही है तो किसी ने लोगो के लिए अपनी पूरी पीठ ही दे दी है। अखबारों ने पृष्ठों की संख्या बढ़ा ही दी है, चैनल वालों ने तो एक अजब सा ड्रामा ही शुरू कर दिया है। टॉस जीतने से लेकर वो अब हर गेंद और हर विकेट को ब्रेकिंग न्यूज़ के तौर पर पेश कर रहे हैं। किसी किसी चैनल पर पूर्व खिलाड़ी अपनी राय दे रहें हैं तो कहीं कहीं बाबा रामदेव के हमशक्ल से नौटंकी कराई जा रही है।

क्रिकेट कोई नया खेल नहीं है। इस की शुरुआत 1876 में हुई थी। फिर 1971 में पहली बार एकदिवसीय अंतराष्‍ट्रीय मुकाबला हुआ। धीरे-धीरे वन डे मैचों में रंगीन कपड़ों का इस्तेमाल हुआ। एक दिन ऐसा आया जब क्रिकेट 20-20 ओवरों की होने लगी और आईपीएल जैसे मुकाबले भी होने लगे जिनमें खेल तो हुआ ही पैसों की बरसात भी हुई और जम कर अय्याशी भी हुई। अय्याशी का यह आलम था कि स्टेडियम में शराब भी परोसी गयी। सच्चाई यह है कि अब क्रिकेट को पूरी तरह से मार्केट से जोड़ दिया गया है। पहले खिलाड़ी शायद देश के लिए खेलते थे, उनमें यह जज़्बा होता था कि देश के लिए खेलूँगा तो खुद का और माँ-बाप का नाम रोशन होगा, मगर अब ऐसा नहीं है खिलाड़ी पैसे के लिए खेल रहे हैं। क्रिकेट में अब दौलत भी मिल रही है और शोहरत भी मिल रही है। खिलाड़ी की बस अब एक ही इच्छा है किसी तरह देश के लिए दो-चार महीने खेल लो। किसी तरह से 6 महीना भी खेलने में सफल रहे तो मैच फीस के तौर पर मोटी रकम तो मिलेगी ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के विज्ञापन भी मिल जाएंगे और फिर टीवी पर बकवास कर के कमाई हो ही जाएगी। क्रिकेट को अब पूरी तरह से ग्‍लैमर से जोड़ दिया गया है।

एक तरफ जहां क्रिकेट में भी नाच गाने होने लगे हैं, वहीं अब क्रिकेटर भी नाचने गाने लगा है। क्रिकेट में आने के बाद आदमी कितना बहक सकता है, इसका अंदाज़ा आप इरफान पठान और युसूफ पठान जैसे मौलाना के बेटे को देख कर लगा सकते हैं, जो क्रिकेट में आने से पहले बड़े भोले थे, मगर अब फिल्मी हीरोइनों के साथ नाचते हुये नज़र आ जाते हैं। असल में यह सारी चीज़ें मार्केटिंग एजेंसियां तय करती हैं। कुल मिलाकर देखें तो यह सही है कि जनता का कीमती समय तो बर्बाद हो रहा है, मगर इसके अलावा क्रिकेट से हर किसी का फायदा ही हो रहा है। खिलाड़ी भी कमा रहे हैं, क्रिकेट बोर्ड भी कमा रहा है, कंपनियां भी कमा रही हैं, चैनल भी कमा रहे हैं, जो विज्ञापन दे रहा है वो भी कमा रहा है और जिन खिलाड़ियों ने अपने करियर के दौरान नहीं कमाया वो अब चैनलों पर मेहमान बन कर कमा रहे हैं। हर न्यूज़ चैनल अपनी अपनी हैसियत के हिसाब से मेहमान बुला रहा है।

क्रिकेट ने अगर बड़ी तरक़्क़ी कर ली है और इससे किसी को लाभ हो रहा है तो अच्छी बात है, मगर क्‍या इस समय देश में क्रिकेट के अलावा और कुछ नहीं हो रहा है या फिर यह कि इन दिनों क्‍या क्रिकेट ही सबसे बड़ी खबर है। लीबिया से 40 साल बाद गद्दाफ़ी की कुर्सी हिलती हुई नज़र आ रही है, यमन, बहरीन और दूसरे मुस्लिम देशों में इन दिनों आग लगी हुई है। खुद अपने देश भारत में इन दिनों कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनको सुर्खियों में होना चाहिए मगर अफसोस की ऐसा नहीं हो रहा है। समाचार पत्र या फिर चैनल जनता की सोच तय करते हैं। वो जैसा प्रकाशित करेंगे या दिखाएँगे वही जनता देखेगी और समझेगी इसलिए समाचार पत्र और चैनल को भी चाहिए कि वो क्रिकेट की खबरें ज़रूर दें, मगर क्रिकेट से दीवानगी के चक्कर में बड़ी खबरों को न छोड़ें। उन्हें समझना चाहिए कि और भी ग़म हैं जमाने में क्रिकेट के सिवा.

सोमवार, जनवरी 31, 2011

मोदी तो एक बहाना है असली मक़सद देवबंद पर कब्जा जमाना है


नए कुलपति को हटाने के लिए पर्दे के पीछे से खेल जारी
वसतानवी के खिलाफ खबर नहीं छापने के लिए उर्दू के अखबार ने लाख रुपए मांगे
देवबंद में उर्दू अखबार सहाफ़त की कापियाँ जलाईं गईं
भारत की सब से बड़ी और विश्व की कुछ बड़ी इस्लामी शिक्षण संस्थाओं में शामिल दारुल उलूम देवबंद की खबरें हिन्दी और अंग्रेज़ी मीडिया में आम तौर पर नहीं के बराबर छपती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है की इस संस्था में हिन्दी और अंग्रेज़ी के अखबार जाते ही नहीं । यहाँ की खबरें तभी प्रकाशित होती हैं जब चुनाव के समय मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए कोई नेता इस संस्था का दौरा करता है या फिर जब यहाँ से कोई फतवा जारी होता है। इन दिनों दारूल उलूम एक बार फिर फिर सुर्खियों में है। यह सही है की उर्दू के अखबारों की तरह दारुल उलूम की खबरें अंग्रेज़ी या हिन्दी के अखबारों में ज्यादा नहीं छप रहीं हैं मगर इस बार छप ज़रूर रहीं हैं। इसकी एक बड़ी वजह है इस संस्था के नए वी सी मौलाना ग़ुलाम वसतानवी के मुंह से गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ। मगर हिन्दी और अंग्रेज़ी के अखबारों में एक जैसी ही खबर आ रही है की चूंकि नए वी सी ने गुजरात के मुख्य मंत्री मोदी की तारीफ की इस लिए उनको हटाने की मांग हो रही है। मगर सही खबर कुछ और ही है। दारुल उलूम में इन दिनों बवाल मचा हुआ है, पढ़ाई लिखाई ठप्प है और वहाँ का माहौल तो गरम है ही हर वो वायक्ति चिंता में है जिसे मुसलमानों के इस सबसे बड़े मदरसे में दिलचस्पी है। मौलाना वसतनवी के पीछे आखिर लोग कियून पड़े हुये हैं, आखिर वो कौन लोग हैं जो उनके पीछे लगे हैं, वास्तवि ने पहले परेशान हो कर इस्तीफा दे दिया अब वो कियूं कह रहें है मेरा निर्णय अंतिम नहीं है और मुझे रखने या नहीं रखने का फैसला गोवार्निंग काउंसिल को करना है। यह सब आखिर हो कियूं हो रहा हैं और वो कौन कौन से मौलाना हैं जो इस गंदे खेल में शामिल हैं आइये आपको बताते हैं।
पिछले दिनों जनाब मर्गूबुर्रहमान रहमान की मौत के बाद गुजरात के मौलाना ग़ुलाम मोहम्मद वसतानवी को यहाँ का मोहतमीम यानि कुलपति बनाया गया। उनके कुलपति बनते ही देवबंद में जो बवाल शुरू हुआ है वो धीरे धीरे उग्र रूप लेता जा रहा है और वासतानवी के इस्तीफे की पेशकश के बाद भी कम नहीं हुआ है। वसतानवी का विरोध कई कारणों से हो रहा है। पहला उन पर यह इल्ज़ाम है की वो चूंकि बड़े अमीर मौलाना हैं इस लिए उनहों ने अपने पक्ष में वोट खरीद लिया और इस बड़े ओहदे पर क़ाबिज़ हो गए। उनके विरोध की दूसरी बड़ी वजह है उनका अखबारों में प्रकाशित वो बयान जिसमें उनहों ने गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उनके विरोध की तीसरी और सबसे बड़ी वजह यह है की उनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें गुजरात में एक प्रोग्राम के दौरान वो किसी को एक मूर्ति भेंट कर रहें हैं। सामान्य तौर पर आम मुसलमानों को मौलाना वसतनवी के विरोध की यही तीन कारण समझ में आ रहे हें।
अब बात करते हैं पहले कारण की। वसतानवी पर आरोप है की उनहों ने पैसे के बल पर यह पद हासिल किया है। जो लोग ऐसा आरोप लगा रहें हैं उन्हें यह समझना चाहिए की यह संभव नहीं है। मजलिसे शुरा यानि गवार्निंग काउंसिल में देश के बड़े बड़े मौलाना शामिल हैं। उनसे यह उम्मीद नहीं की जा सकती की वो पैसा लेकर वोट करेंगे। और अगर ऐसा है भी तो फिर ऐसे लोगों को गवार्निंग काउंसिल में कियूं रखा गया है। विरोध की दूसरी वजह हजारों मुसलमानों के हत्यारे नरेनरा मोदी की तारीफ है। जहां तक नरेंद्र मोदी का सवाल है सिर्फ मुसलमान ही नहीं दूसरे धर्म के लोग भी यह समझते हैं की गुजरात दंगे में मोदी का भी रोल रहा है। कोई भी सच्चा मुसलमान जिसे अपनी क़ौम से और मानवता से मोहब्बत होगी वो मोदी भला कैसे माफ कर देगा। हर किसी को पता है की गुजरात दंगे में पूरी कमान मोदी के हाथ में थी यह सब उन्हें पता था की राज्य में मुसलमानों को कत्ल किया जा रहा है। महिलाओं की इज्ज़त लूटी जा रही है और बच्चों को अनाथ किया जा रहा है। इस लिए यह सब जानते हुये कोई भी अच्छा आदमी मोदी की तारीफ नहीं कर सकता। जहां तक राज्य में मोदी के कामों का सवाल है तो इस से किसी को इंकार नहीं हो सकता की विकास के जो काम मोदी ने किए हैं वो कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं कर सका।
रहा सवाल किसी को मूर्ति भेंट करने का तो चूंकि मौलाना वसतानवी गुजरात के हैं और वहाँ वो कई प्रकार के बीजनेस्स में शामिल हैं इसलिए किसी प्रोग्राम में उनहों ने किसी को मूर्ति भेंट की होगी। यह इस्लाम के हिसाब से गलत है इस लिए उन्हें इस सिलसिले में माफी मांग लेनी चाहिए। देवबंद के पूराने छात्र और देवबंद को अच्छी तरह से समझने वाले बताते हैं की वसतानवी के विरोध की असली वजह यह तीन बिन्दु नहीं हैं। सच्चाई यह है की चूंकि दारुल उलूम भारत का सब से बड़ा इस्लामी इदारा है। यहाँ से जारी बयान का असर न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के दूसरे मुल्कों के मुसलमानों पर भी होता है इस लिए कुछ खास लोग ऐसे हैं जो हमेशा इस बड़ी संस्था पर अपना कब्जा बनाए रखना चाहते हैं। अब चूंकि वसतानवी का इस पर कब्जा हो गया है इस लिए उन के खिलाफ तरह तरह के बयान जारी किए जा रहें। संस्था में पढ़ाई लिखाई के माहौल को ठप्प अकर्के वसतानवी को देवबंद से भागने के लिए मजबूर किया गया। फिलहाल वसतनवी ने इस्तीफे की पेशकश तो कर दी है मगर उन्हें पूरे भारत से और खास तौर पर गुजरात से जो समर्थन मिल रहा है उसके बाद उनहों ने अपना फैसला बदल लिया है। देवबंद के साथ साथ पूरे देश के मुसलमान जिन्हें इस संथा से लगाव है आज दो गरोहों में बाँट गए हैं। एक वो हैं जो वसतानवी के साथ है और एक वो हैं जो उनका विरोध कर रहें हैं। अलबत्ता कुछ विरोध करने वाले ऐसे हैं जो यह नहीं कह रहे की उनको पद छोड़ देना चाहिए मगर उनका यह कहना सही है की मोदी की तारीफ और मूर्ति भेंट करने वाली बात उचित नहीं है इस के लिए उन्हें मुसलमानों से माफी मांगनी चाहिए। बाक़ी जो दूसरे विरोध करने वाले हैं उनके साथ एक बड़ी समस्या यह है की वो वसतानवी का विरोध तो कर रहें हैं मगर खुल कर सामने नहीं आ रहें हैं। विरोध करने वाले तो इस हद तक गिर गए हैं की उनहों ने उर्दू के एक अखबार को वसतनवी का विरोध करने के लिए पूरा ठेका ही दे दिया है। पिछले कई दिनों से इस अखबार में पहले पृष्ठ पर सिर्फ वसतनवी के खिलाफ ही खबरें प्रकाशित हो रही हैं। इस अखबार में देश की दूसरी सभी बड़ी खबरें इन दिनों गायब रहती हैं इसमें सिर्फ यही छप रहा है की वसतनवी ने यह गलत किया और वो गलत किया। कभी उन्हें आर एस एस का एजेंट कहा जा रहा है तो कभी उनके खिलाफ फतवा जारी करके यह कहा जा रहा है की मूर्ति भेंट करने के बाद अब वो मुसलमान ही नहीं रहे। खबर यह है की उर्दू के दो अखबारों ने एक बड़े मौलाना के दफ्तर में एक सौदेबाज़ी की की अगर वसतानवी इस दोनों अखबार को एक एक लाख रूप्य दे दें तो हम उन के खिलाफ खबर नहीं छपेंगे। मगर वसतानवी ने ऐसा नहीं किया और यही वजह है की उनके वीरोध में खबर और लेख के छपने का सिलसिला जारी है। यानि अगर इन दो अखबारों को लाख लाख रूपये मिल जाते तो मोदी की तारीफ भी गलत नहीं होती और एक मौलाना के जरिया किसी को मूर्ति भेंट करना भी इस्लाम के वीरुध नहीं होता। ज़रा ग़ौर कीजिये इस बात पर। कितना घिनौना खेल खेला जा रहा है इस संस्था के नाम पर । कमाल की बात तो यह है की वासतानवी के फिलहाल गुजरात चले जाने के बाद भी घिनौना खेल जारी है। उर्दू अखबार सहाफ़त ने वसतनवी के खिलाफ लिखने में सारी हदें पार कर दी हैं। यही कारण है की देवबंद में इस अखबार की कापियाँ भी जलायी गईं। मुसलमानों से अपील भी की जा रही है की इस अखबार को पढ्न बंद करें कियुंकी यह मूसलामों की एक बड़ी संस्था को बर्बाद करने पर तुला हुआ है।
इस सारे मामले में सबसे बड़े अफसोस की बात तो यह है की वासतानवी के खिलाफ यह सारा खेल पर्दे के पीछे से एक ऐसे मौलाना खेल रहे हैं जिन्हें भारतिए मुसलमान बड़ी इज्ज़त की निगाह से देखता है। सच्चाई यह है की दुनिया के दूसरे धर्मों के मानने वालों की तरह मुसलमानों में भी कुर्सी की लड़ाई है। एक ओर जहां राजनेता मुसलमानो को मात्र एक वोट बैंक समझते हैं वहीं मौलाना हाजरात भी मुसलमानों के जज़्बात से खेलते हैं। जिस तरह बाल ठाकरे , नरेंद्र मोदी, विनय कठियार जैसे लोग अपने लाभ के लिए किसी बी हद तक जा सकते हैं उसी तरह मुसलमानों में भी ऐसे बहुत से लोग है जो बड़ी गंदी सियासत में लिप्त है। अफसोस की बात तो यह है की ऐसी हरकत वो लोग कर रहे हैं जो बड़े बड़े मौलाना कहलाते है। हजारों मुसलमान ऐसे हैं जो इन्हें इज्ज़त की नज़र से देखते हैं और आँख बंद करके इन पर भरोसा करते हैं। इन मौलाना लोगों में से सब ने गैरसरकारी संगठनों के नाम पर कई कई संस्था बनाकर अपनी अपनी दूकानें खोल ली है और आम मुसलमानों को उल्लू बनाकर अपनी अपनी दुकान चला रहें है। इन दिनों दारुल उलूम देवबंद में जो खेल जारी है उसकी असलियत का पता हर बड़े मौलाना को है। सबको पता है की वसतनवी का सही मायेने में विरोध कौन लोग कर रहे हैं और उनके विरोध की वजह किया है। सब को यह भी पता है की वसतनवी के खिलाफ मोर्चा किसने और किस मक़सद से खोला हुआ है। मगर कोई कुछ नहीं बोल रहा हैं। कारण यह है की हर किसी को अपनी अपनी दुकान चालानी है। संस्था में हँगामा हुआ, विद्यार्थी ज़ख्मी हुये, पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है मगर इसकी चिंता किसी को नहीं हैं।
दारुल उलूम में ठीक ऐसी ही स्थिति 30-32 साल पहले भी पैदा हुई हुई थी। तब मौलाना कारी तैयब साहब दारुल उलूम के मोहतमीम थे। इन्हीं लोगों ने जो आज पर्दे के पीछे से वसतनवी के खिलाफ मोर्चा खोले हुये हैं ने उस समय भी खूब हंगाम किया था। तैयब साहब ने तब हार मान कर सब कुछ उन लोगों के हवाले कर दिया था जो इसे अपनाना चाहते थे। उस समय भी हंगामे में कई विद्यार्थी ज़ख्मी भी हुये थे और एक मौलाना साहब जो आज भी बड़े मौलाना हैं ने उस समय दोनों हाथों से विद्यार्थियों पर गोली चलाई थी। हद तो तब हो गयी जब इसी मौलाना ने एक विद्यार्थी के मुंह में उस समय पेशाब करवा दिया जब उसने प्यास से पानी की मांग की । कुल मिलाकर विद्यार्थियों का इस्तेमाल कर के आज एक बार फिर दारुल उलूम पर क़ब्ज़े की तैयारी हो रही है । इस संस्था पर हमेशा एक खास ग्रूप का कब्जा रहा है और अब जबकि गुजरात का एक मौलाना इस संस्था पर क़ाबिज़ हो गया है तो यह बात इस ग्रूप को पच नहीं रही है और इस मौलाना यानि वसतनवी को हटाने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। एक सीधी सी बात यह है की यदि गवार्निंग काउंसिल को लगता है की मौलाना वासतानवी इस ओहदे के लायक नहीं हैं तो हंगामा करने के बजाए उन्हें सीधे से हटा दिया जाये। सब से खास प्रश्न तो यह है की दारुल उलूम देवबंद किसका है? अगर यह किसी एक खानदान का है तो यह पूरी तरह से उसी को सौंप दिया जाये और अगर यह संथा पूरे मुसलमानों की है और यहाँ कोई समस्या पैदा हुई है तो इसके लिए हर बड़े मौलाना को सामने आना चाहिए। अगर सब लोगों को यह लगता है की वसतानवी जैसी सोच का आदमी इस संस्था के लिए उचित नहीं होगा तो उसे हटा दिया जाये मगर यह फैसला तो गवार्निंग काउंसिल को करना है मगर बड़े बड़े मौलाना पर्दे के पीछे से जो खेल खेल रहें है किया वो शर्मनाक नहीं है। वैसे तो वासतानवी की किस्मत का फैसला 23 फरवरी को गवार्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद होगा इस दौरान देवबंद पर क़ब्ज़े की इस राजनीति में कौन कौन से गेम होते हैं देखते रहिए।

सोमवार, जनवरी 10, 2011

दिल्ली से एक और उर्दू अखबार


भारत में उर्दू के समाचारपत्रों की हालत कभी भी अच्छी नहीं रही। इस के बावजूद देश के विभिन्न हिस्सों खास तौर पर दिल्ली से उर्दू अखबारों के निकलने का सिलसिला हर दौर में जारी रहा। अखबार निकलते रहे और साल दो साल या फिर चार साल के बाद बंद होते रहे। हाल ही में दिल्ली से उर्दू का एक और अखबार जदीद मेल के नाम से निकला है। वैसे तो शुक्रवार को यह अखबार पहली बार मार्केट में आया मगर उस पर अंक नंबर 61 लिखा हुआ है। इसके चीफ एडिटर जाने माने पत्रकार जफर आग़ा हैं जबकि एडिटर हाजी अब्दुल मालिक है जो इस अखबार के मालिक भी हैं। अखबार के प्रिंटर और पब्लिशर आली हैदर रिजवी हैं। रिजवी पहले सहाफ़त अखबार में थे। किसी विवाद के बाद रिजवी सहाफ़त से अलग हो गए और उनहों ने एक दूसरा अखबार उर्दू नेट निकाला। बाद में कुछ ही दिनों चलने के बाद उर्दू नेट भी बंद हो गया। उर्दू का यह नया अखबार कितने दिन चलेगा यह तो एक अलग सवाल है मगर एक मुख्य प्रश्न यह है की जब राष्ट्रीय सहारा के अलावा दिल्ली से निकालने वाले उर्दू के सभी अखबार आर्थिक तंगी की वजह से रोते रहते हैं, किसी ने खर्च में कमी लाने की नियत से दिल्ली से बाहर अखबार भेजना बंद कर दिया है तो कोई अखबार बेचने के लिए खरीदार तलाश रहा है। ऐसे में एक नए उर्दू अखबार की शुरूआत बड़े आश्चर्य की बात है।
उर्दू अखबार के साथ एक बड़ा मसला यह है की उन्हें विज्ञापन बहुत कम मिलते हैं। कम सर्कुलेशन की वजह से प्राइवेट विज्ञापन तो मुश्किल से मिलता ही है अब डी ए वी पी के विज्ञापन में कमी के कारण भी उर्दू अखबार की हालत खराब हो गयी है। पिछले दिनों जब उर्दू वालों को डी ए वी पी के विज्ञापन बहुत कम मिलने लगे तो उर्दू अखबार के मालिक और संपादकों ने इस समस्या को लेकर कई नेताओं समेत प्रधान मंत्री से भी मुलाकात की। उन्हें उनकी समस्याओं के हल का आश्वासन भी दिया गया मगर अब तक यह समस्या हल नहीं हुई है। लगभग एक साल बीत चुके है तब से लेकर अब तक उर्दू वालों का नेताओं और अफसरों से मिलने का सिलसिला जारी है। इस सिलसिले में एक बात यह देखने में आ रही है की अपनी आदत के अनुसार उर्दू का हर अखबार एक दूसरे की काट करने में लगा है। हर संपादक या मालिक की यही कोशिश है की नेता से उसकी पहचान ज़्यादा बने और अगर सरकार उर्दू अखबार के लिए कुछ खास ऐलान करे तो उसका लाभ उसे हो। फिलहाल दिल्ली से 47 उर्दू के ऐसे अखबार प्रकाशित हो रहें हैं जिनको डी ए वी पी से विज्ञापन मिलता है। इन 47 में से अधिकतर ऐसे है जो सिर्फ उसी दिन प्रक्षित होते हैं जिस दिन उनको विज्ञापन मिलता है उसके अलावा यह अखबार कहाँ से प्रकाशित होते हैं और कहाँ जाते है यह किसी को पता नहीं है। दिल्ली में फिलहाल मार्केट में उर्दू के जो अखबार नज़र आते है वो हैं राष्ट्रीय सहारा, हिंदुस्तान एक्सप्रेस, सहाफ़त और हमारा समाज। इन के अलावा जो अखबार निकलते वो सिर्फ सरकारी दफ्तरों में जाते हैं। इनमें कॉर्पोरेट का अखबार होने की वजह से सिर्फ सहारा ही ऐसा है जिसकी आर्थिक हालत अच्छी है बाक़ी के अखबार जैसे तैसे कर के चल रहें हैं। जिस अखबार के मालिक तेज़ और चालाक हैं वो तो कहीं न कहीं से अखबार चलाने के लिए पैसा निकाल ही लेते हैं जिनको यह फन नहीं आता वो अपनी हिम्मत से अखबार निकाल तो रहें है मगर कब तक निकलते रहेंगे यह कहना मुश्किल है। उर्दू अखबारों की आर्थिक तंगी के बावजूद एक नए अखबार ने दिल्ली में दस्तक दी ह। अखबार के मालिक ने ऐसी हिम्मत कैसे कर ली और यह अखबार कितने दिनों तक चलेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

बुधवार, दिसंबर 22, 2010

सचिन तेरा जवाब नहीं !


इसी साल 11 अक्टूबर को जब सचिन तेंदुल्कर ने अपने टेस्ट कैरियर की 49 वीं संचूरी बनाई थी तो उस के बाद हर कोई बस उसी दिन का इंतज़ार कर रहा था की वो दिन जल्दी आए और सचिन अपने शतकों का अर्धशतक मुकम्मल कर लें। अंततः वो दिन भी आ गया और सचिन ने अपने शतकों का अर्धशतक भी पूरा कर लीया। यह अफसोस की बात है की भारत को इस टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा मगर इतने कठिन हालत में भी शतक बना कर सचिन ने बता दिया की उनमें अभी भी न केवल बहुत किरकेट बची है बल्कि वो किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ से बेहतर हैं। इस टेस्ट में सचिन 111 रन बना कर अविजित रहे हो सकता है उन्हें यदि कुछ खिलाड़ियों का साथ मिला होता तो वो इस टेस्ट को बचाने में सफल भी हो जाते। एक लंबे समय से किरकेट खेलते आ रहे सचिन के नाम रिकार्डों की एक लंबी फेहरिस्त है। सचिन के नाम पर वनडे मैचों में 46 शतक दर्ज हैं और इस तरह से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का सैकड़ा पूरा करने के करीब हैं। अब सचिन के चाहने वालों को उस दिन का इंतज़ार है जब वो इंटरनेशनल किरकेट में शतकों का शतक पूरा करेंगे। इन दिनों सचिन जिस फार्म में हैं उस से तो यही लगता है की वो दिन भी दूर नहीं जब सचिन यह उपलब्धि भी हासिल कर लेंगे। टेस्ट किरकेट में एक शतक की तमन्ना रखने वाले खिलाड़ियों की कमी नहीं है मगर जब कोई खिलाड़ी एक दो नहीं बल्कि 50 शतक पूरे कर ले तो उसका इस उपलब्धि पर नाज़ करना और घमंड दिखाना लाज़मी है मगर कमाल के हैं सचिन जो पचास शतक लगाने के बाद भी कुछ ऐसे नज़र आते हैं जैसे उनहों ने कोई कमाल किया ही नहीं। तेंदुलकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले न सिर्फ दुनिया के पहले बल्लेबाज ही नहीं बने है बल्कि ऐसा लगता है उनके इस रिकार्ड तक पहुंचना अब किसी दूसरे बल्लेबाज़ के बस का नहीं है। सब से अधिक शतक के मामले में पोंटिंग 39 शतक के साथ दूसरे जबकि जैक्स कालिस 38 शतक लगाकर तीसरे नंबर पर हैं। तेंदुलकर दुनिया के उन गिने चुने बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट खेलने वाले हर देश के खिलाफ शतक लगाए हैं। उन्होंने सर्वाधिक 11 शतक आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। इसके बाद श्रीलंका का नंबर आता है जिसके खिलाफ सचिन ने नौ शतक लगाए हैं। इन के अलावा सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ सात शतक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह शतक, बांग्लादेश के खिलाफ पांच शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ चार शतक, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के खिलाफ तीन-तीन शतक और पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक लगाए हैं. अपने पचास शतकों में से से उन्होंने 22 शतक स्वदेश में जबकि 28 शतक विदेश में लगाए हैं।
तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट शतक 20 साल से भी अधिक समय पहले 14 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में बनाया था। भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज तेंदुलकर ने अपना 10वां शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ नाटिंघम में 1996 में लगाया था।सचिन ने अपना 20 वां शतक अक्टूबर 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 2002 में लीड्स में 30वां शतक लगाकर सर डान ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा था और फिर दस दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में 35वां शतक जमाकर हमवतन सुनील गावस्कर के रिकार्ड को तोड़ा था। सचिन ने अपना 40 वां शतक नवंबर 2006 में लगाया.
किरकेट में यह बहस काफी दिनों से हो रही है की ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमैंन के बाद सब से अच्छा बल्लेबाज़ कौन है। मगर पिछले एक दो सालों से अब एक नई बहस यह शुरू हुई है की सचिन बेहतर हैं या डॉन ब्रेडमैंन। आस्ट्रेलियाई अखबार ने इस संबंध में बाकायदा आनलाइन सर्वे कराया जिसमें सचिन को विजेता घोषित किया गया। वहाँ के अखबार 'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' ने अपने आनलाइन सर्वे में 'सबसे महान क्रिकेटर-ब्रैडमैन या तेंदुलकर?' लोगों को वोट करने के लिए कहा है जिसमें 20,768 क्रिकेट प्रशंसकों ने अपने मत दिए। इसमें तेंदुलकर को 67 और ब्रैडमैन को 33 प्रतिशत मत मिले। खैर उस समय और मौजूदा समय के हालात अलग अलग हैं इस लिए यह बहस करना कोई बहुत बेहतर नहीं है की सचिन बेहतर है या ब्रैडमैन बेहतर थे मगर इतना तो तै है की सचिन अब तक के टॉप 10 बल्लेबाज़ में ज़रूर आएंगे और जैसा की सर्वे से साबित हुआ की वो टॉप दस में नहीं बल्कि किसी दूसरे बल्लेबाज़ का नंबर सचिन के बाद ही आता है।
सचिन ने अपने पूरे करियर में एक दू नहीं बल्कि अनेक रिकार्ड बनाए हैं। इन में कुछ रिकार्ड तो ऐसे हैं जो आने वाले कुछ सालों में टूट जाएँगे मगर कई ऐसे भी है जिनके टूटने पर शक है। यही कारण है की कई पूर्व किरकेटरों ने माना है की एक आम इंसान इतने दिनों तक इतना बेहतर तरीके से नहीं खेल सकता। कमाल की बात यह है की जिस सचिन ने अनेक रिकार्ड बनाए हैं उस सचिन के लिए कई रिकार्ड ऐसे हैं जो न सिर्फ अभी भी उनकी पहुँच से दूर हैं बल्कि इन में कुछ ऐसे है जिन तक पहुंचना सचिन के लिए संभव नहीं है। टेस्ट किरकेट में एक पारी में सब से बड़ा स्कोर, प्रथम श्रेणी किरकेट की एक पारी में सब से बड़ा स्कोर, प्रथम श्रेणी किरकेट में सब से अधिक शतक, प्रथम श्रेणी में सब से अधिक रन, एक टेस्ट में सब से अधिक रन, एक दिन में सब से अधिक रन और एक कलेंडर साल में सबसे अधिक रन। यह सब बलेबाजी के ऐसे रिकार्ड हैं जिन पर सचिन का कब्जा नहीं है। टेस्ट की एक पारी में सब से ज़्यादा रन बनाने का रिकार्ड वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम है। लारा 400 रन की पारी खेल चुके हैं। उसी प्रकार लारा ने प्रथम श्रेणी में एक बार अविजित 501 रन भी बनाए हैं। जहां तक लारा ने टेस्ट में दो बार 300 से अधिक रन बनये हैं वहीं सचिन ने अब तक टेस्ट में 250 का आंकड़ा भी नहीं छुआ है। उनका टेस्ट में सब से बड़ा सकोरे 248 रन है जो उनहों ने बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2004 में बनाए थे। प्रथम श्रेणी किरकेट में भी सचिन ने कभी 300 रन नहीं बनाए हैं। प्रथम श्रेणी किरकेट में सचिन ने 77 शतक लगाए हैं जबकि इस सिलसिले का रिकार्ड इंग्लैंड के जॅक हॉब्स के नाम है जिन्हों ने अपने करियर में 199 शतक लगाए। उसी प्रकार हॉब्स ने प्रथम श्रेणी में 61 हज़ार से अधिक रन बनाए जबकि सचिन ने प्रथम श्रेणी में अब तक 23406 रन बनाए हैं। किसी एक टेस्ट में सब से ज़्यादा रन बनाने का रिकार्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। गूच ने भारत के वीरुध दोनों परी में शतक बनाते हुये 456 रन बनाए थे जब की सचिन का किसी एक टेस्ट में सब से अधिक रन 301 रन है। इतने रन सचिन ने 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। एक ओर जहां सचिन ने अभी तक किसी सिरीज़ में 500 से अधिक रन नहीं बनाए हैं वहीं किसी एक सिरीज़ में सब से अधिक रन बनाने का रिकार्ड ब्रैडमैन के नाम है उनहों ने एक सिरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ 974 रन बनाए थे। ब्रैडमैन ने एक बार एक ही दिन में 309 रन बनाए थे जबकि सचिन ने अभी तक कभी भी एक दिन में 200 रन भी नहीं बनाए हैं। एक कलेंडर साल में भी सब से अधिक रन बनाने का रिकार्ड साचीन के बजाए किसी और खिलाड़ी के नाम है। पाकिस्तान के मोहम्मद युसुफ ने 2006 में 1788 रन बनाए थे जो की एक साल में सब से अधिक रन का रिकार्ड है। युसुफ के नाम एक साल में सब से अधिक नौ शतक का रिकार्ड भी है। सचिन ने अब तक एक साल में सात शतक तक लगाए हैं। इस तरह और भी कई रिकार्ड ऐसे हैं जो सचिन के बजाए किसी और खिलाड़ी के नाम दर्ज है मगर इस से उनकी महानता कम नहीं होती और अब सारी दुनिया ने उन्हें विश्व का सब से बड़ा बल्लेबाज़ मान लिया है।

सोमवार, नवंबर 29, 2010

नितीश की आँधी में बुझ गई लालटेन, उजड़ गई झोपड़ी


यह तो पहले ही तय हो गया था की बिहार के इलेक्शन में नितीश कुमार और उनकी टीम को सफलता मिलेगी मगर सफलता इतनी बड़ी होगी की लालू की लालटेन का तेल खत्म हो जाएगा और पासवान की झोपड़ी उड़ जाएगी इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था। पासवान की झोपड़ी तो उडी ही लालू की पार्टी का भी यह हाल हुआ की अब बिहार में विपक्ष नाम की कोई चीज़ ही नहीं बची। फ़ेसबुक पर मेरे एक मित्र परवेज़ अहमद ने सही लिखा है कि बिहार की जनता को अब लालटेन नहीं बल्कि हैलोजन लैम्प चाहिए। यह सही भी है। जब हमेशा बिजली मिलने लगेगी तो फिर लालटेन का क्‍या काम। लालटेन तो पुरानी चीज़ हो गयी, उसमें बार बार किरासन तेल डालने का झंझट भी है। यही मामला झोपड़ी के साथ भी है। हर कोई चाहता है की उसका विकास हो, उसे भी अच्छे दिन देखने को मिलें और उसका घर भी पक्का का हो जाए। यही सही भी है झोपड़ी में रहने की तमन्ना क्‍यों की जाये पक्के मकान का ख्‍वाब क्‍यों न देखा जाये। हालांकि लोकतंत्र में विपक्ष का नहीं होना अच्छी बात नहीं है, मगर जब कोई इस लायक हो जाये की उसे वोट ही न मिले तो कोई दूसरा क्या करे। नितीश एंड कंपनी को जो शानदार सफलता मिली है, उस से यह साबित हो गया है कि फिलहाल बिहार में वही जनता की सब से पहली पसंद हैं और उनके मुकाबले में जनता ने लालू और पासवान को घास नहीं डाली।
लालू और पासवान को भी अब इस बात का अंदाज़ा अच्छी तरह से हो गया होगा कि बिहार के लोग बिहारी तो हैं, मगर दिल्ली वाले 'बिहारी' नहीं हैं। इस बार जनता ने इन दो नेताओं का जो हाल किया है उसे वो काफी दिनों तक भूल नहीं पाएंगे। आखिर इन दोनों को यह बात समझ में क्‍यों नहीं आती की जनता को विकास चाहिए, उसे किसी के बेटे या बीवी से क्या मतलब? लालू और पासवान दोनों ने अपने अपने बेटे को इलेक्शन में घुमाया। मगर जनता ने उन्हें उनकी औकात बता दी और बता दिया कि न तो लालू का बेटा अजहरुद्दीन है और न ही पासवान का बेटा संजय दत्त। एक ने कोई ऐसा मैच ही नहीं खेला कि उसे याद रखा जाये, दूसरे ने कभी कोई फिल्म भी बनाई है इसका किसी पता ही नहीं। रहा सवाल पत्नी का तो राबड़ी देवी में ऐसी कौन सी खूबी है कि जनता उसे वोट दे। जनता को तो यह पता था कि पति ने तो हमें लूटा ही इस महिला ने भी खूब लूटा तो फिर दोबारा अवसर क्‍यों दिया जाये। यही कारण है की राबड़ी दो स्थानों से इलेक्शन लड़ी और दोनों जगह से हार गयीं। पासवान के भाई का भी बुरा हाल हुआ।
लालू और पासवान जी को जनता ने अपना जनादेश सुना कर यह बताने की कोशिश की है कि अब बिहार के लोगों में भी समझ आ गयी है। उन्हें भी लगने लगा है कि जात-पात और धर्म की राजनीति बकवास की चीज़ है। सब से ज़रूरी चीज़ है विकास। विकास के बिना सब कुछ बेकार है। क्या बिहारी नहीं चाहते की उनके घर में भी बिजली आए, क्या बिहारी नहीं चाहते की बिहार की सड़कें भी देश के दूसरे राज्यों की सड़कों जैसी हों, क्या बिहारी यह नहीं चाहते की जब वो शाम को दिन भर काम करके अपने घर लौटें तो उन्हें कोई लूटे नहीं, क्या बिहार के ठेकेदार यह नहीं चाहते उनसे कोई रंगदारी टैक्स नहीं ले, क्या स्कूल के विद्यार्थी यह नहीं चाहते कि उनका टीचर पाबंदी से स्कूल आए, क्या कॉलेज के विद्यार्थी यह नहीं चाहते की देश के दूसरे कॉलेज और यूनिवर्सिटी की भांति उनका सेशन लेट न हो। बिहार में भी ऐसा ही चाहने वाले लोग हैं और उन्हें ऐसा माहौल दिया जा रहा है या फिर ऐसा माहौल देने की हर संभव कोशिश की जा रही है, तो फिर नितीश एंड कंपनी की मदद क्‍यों नहीं की जाये। उन्हें वोट क्‍यों नहीं दिया जाये। इलेक्शन से पहले ऐसा कहने वालों की कमी नहीं थी कि बिहार में जात-पात के आधार पर इलेक्शन होता है, इसलिए नितीश ने लाख काम किए हों मगर लालू और पासवान को भी बहुत सीटें मिलेंगी। मगर इलेक्शन के नतीजे ने बता दिया कि दूसरे राज्यों की भांति बिहार के लोगों को भी विकास पसंद है और वो भी उसे वोट देंगे जो उनके विकास की बात करेगा। सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि अब तो सारा देश देख रहा है कि नितीश के आने के बाद बिहार में काफी काम हुये हैं।
ऐसा भी नहीं है की बिहार को नितीश कुमार ने जन्नत बना दिया है। अभी बहुत से काम ऐसे है जो उन्हें करने की ज़रूरत है। बहुत से काम ऐसे हैं जो उनके अफसर उन्हें बताते हैं कि हो गया मगर सही मायने में वो होता नहीं है। उन्हें काग़ज़ पर तो होता हुआ नज़र आता है मगर सच्चाई में ऐसा नहीं होता। बिहार में योजनाओं की कमी नहीं है, मगर इसका लाभ उचित तरीके से उन लोगों को नहीं मिल रहा जिन के लिए यह योजनाएँ बनी हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि फलां जगह इतने लोगों के नाम बीपीएल में दर्ज हैं, जबकि इतने लोगों को इंरिदा आवास योजना के तहत घर दिये गए। मगर सच्चाई यह है की बीपीएल में ऐसे लोगों के नाम भी दर्ज हैं जो महीने में हजारों कमाते हैं। इंदिरा आवास के तहत जिन लोगों को घर के लिए पैसे मिलते हैं उन्हें भी पूरी रकम नहीं मिलती। शिक्षा में सुधार तो हुआ है मगर इसे बहुत बेहतर नहीं कहा जा सकता। अब भी कई स्कूल ऐसे हैं जहां बहुत सारे बच्चों को पढ़ाने के लिए एक ही टीचर है। बहुत सारे स्कूल ऐसे हैं जहां पीने का पानी नहीं है। बहुत सारे स्कूल ऐसे हैं जहां शौचालय भी नहीं है। अभी भी लाखों की संख्या में ऐसे बच्चे है जिन्हें स्कूल में होना चाहिए, मगर वो कहीं काम कर रहे होते हैं। यही नहीं यदि अचानक स्कूल मुआयना किया जाये तो बहुत से स्कूल में टीचर ग़ायब रहते है।
अफसोस की बात यह है कि सर्व सिक्षा अभियान के तहत जो किताबें मुफ्त बांटे जाने के लिए होती हैं उन्हें कहीं कहीं खरीद कर हासिल किया जाता है। बहुत से स्कूल ऐसे हैं जिनमें शिक्षकों की कमी है। जो हैं भी वो पढ़ाने में रूचि नहीं लेते। स्कूल में बच्चों को खिलाने के लिए जो अनाज आता है उसे कोई और लेकर चला जाता है। स्कूल के टीचर और मुखिया मिलकर इसे बाज़ार में बेच देते हैं। आवासीय प्रमाण-पत्र या फिर जन्म या मृत्‍यु प्रमाण-पत्र बनवाना हो बिना पैसे के बिना यह चीज़ें नहीं बनती। स्कूल में मुफ़्त खाने की बात कही जाती है, मगर कई स्कूल ऐसे हैं जहां हफ्तों हफ्तों खाना नहीं बनता। शिक्षा मित्र के तौर पर जो टीचर बच्चों को पढ़ा रहें हैं उनमें कई ऐसे है जिन्हें अभी खुद पढ़ने की ज़रूरत है। शिक्षा मित्रों को अपनी सेलरी के लिए मुखिया की, चाहे वो अनपढ़ ही क्‍यों न हो, मालिश करनी पड़ती है। ऐसे टीचरों को रिश्वत देने के बाद ही सेलरी मिलती है। टीचर आगे किसी से इसकी शिकायत भी नहीं कर सकते क्‍योंकि उन्हें पता है कि वो भी बेईमानी से ही टीचर बने हैं। कुल मिलाकर नितीश जी के बहुत काम करने के बाद भी अभी बहुत कुछ करने की ज़रूरत हैं। नीचे से लेकर ऊपर तक रिश्वत लेने-देने का सिलसिला जारी है। इस पूरी बेइमानी में छोटे मोटे दलाल, मुखिया, ग्राम सेवक, बीडीओ और दूसरे सभी अफसर शामिल हैं। जो अफसर लालू प्रसाद के जमाने में बेईमान थे वो अब भी बेईमान हैं। बिहार में जब कई साल बाद मुखिया इलेक्शन हुआ तो लूले-लँगड़े सब मुखिया बन गए। इससे लोगों का तो भला नहीं हुआ मुख्य लोग ग़रीब से अमीर बन गए। अब जबकि नितीश को जनता ने एक और अवसर दिया है तो उन्हें चाहिए कि इन सब खामियों पर क़ाबू पा कर वो जनता की आशाओं पर खड़े उतरें ताकि वो  एक मिसाली मुख्यमंत्री बन सकें।

मंगलवार, नवंबर 23, 2010

कैसे साफ होगी खेल संघों में जमी मैल!

दिल्ली हाईकोर्ट ने देश के खेल महासंघों के अहम पदों पर कई सालों से कब्जा जमाए बुजुर्गों को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि सरकार अपनी खेल नीति लागू करे, जिसके तहत किसी भी खेल महासंघ के प्रमुख पदों पर अब 70 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति आसीन नहीं रह सकता। खेल मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक भारतीय ओलंपिक महासंघ समेत देश के तमाम राष्ट्रीय खेल महासंघों का अध्यक्ष बारह साल से अधिक और अन्य पदों पर बैठा व्यक्ति आठ साल से अधिक समय तक अपने पदों पर नहीं रह सकता। ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय खेल संघों के शीर्ष पदाधिकारियों के कार्यकाल की अवधि और बारी तय करने के खेल मंत्रालय के फैसले के बाद यह तय हो गया था कि भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी और उन जैसे कई नेताओं के लिए, जो कई कई सालों से खेल संघों पर कब्जा जमाए हुए हैं, परेशानी खड़ी हो जाएगी। यही हुआ भी।
जब सुरेश कलमाडी, विजय कुमार मल्होत्रा, प्रिय रंजन दास मुंशी, जगदीश टाइटलर, जे एस गहलोत, दिगविजय सिंह, यशवंत सिंह और इन जैसे दुसरे नेताओं, ब्यूरोक्रेट और बिजनेसमैन को यह लगने लगा है कि यदि मंत्रालय अपने मकसद में सफल हो गया तो हमारी दुकान तो बंद हो जाएगी, तो इन लोगों ने आपस में मिलकर इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया। खेल मंत्रालय के फैसले से जिस-जिस को नुकसान हो सकता था वह सब आपस में मिल गए, इन सबों की यही कोशिश है कि कुछ भी हो खेल संघों पर कब्जा बनाए रखना है। मगर कोर्ट के फैसले से इन सभी को एक बड़ा झटका लगा है।
खेल संघों पर अपनी अपनी नेतागिरी या दादागिरी बचाने के लिए भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी और राष्ट्रीय खेल संघों के सात पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिल कर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। उस समय प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस मामले पर गौर करेंगे। कलमाड़ी ने साफ किया कि अगर ये खेल मंत्रालय के दिशानिर्देश लागू किये गये तो इसका देश की खेल गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। कलमाडी जैसी सोच उन दूसरे नेताओं की भी है जो विभिन्न राष्ट्रीय खेल संघों पर कब्जा करके खेलों की लुटिया डुबो रहे हैं। सच्चाई यह है कि आज दुनिया में खेलों में हमारी जो खराब हालत है इसके जिम्मेदार यही वह लोग हैं, जिनका खेलों से कभी कोई वास्‍ता नहीं रहा मगर यह विभिन्न राष्ट्रीय खेल संघों से ऐसे चिपके हुए हैं जैसे कि जोंक। इन में से हो सकता है कि किसी को थोड़ा बहुत खेल की जानकारी हो, मगर खेल संघों पर लगी इस जंग को साफ करना जरूरी है। जहां तक खेल मंत्रालय का सवाल है तो मंत्रालय चाहता है कि ये लोग अपना टर्म पूरा होते ही गद्दी छोड़ दें, ताकि संघों के कामकाज में पारदर्शिता आए और देश में खेलों के विकास के लिए काम शुरू हो सके।
इस बात से हर कोई अवगत है कि शीर्ष पदों पर बैठे इनमें से कई अधिकारी अपने रसूख के बल पर खिलाड़ियों के चयन से लेकर संघ के कामकाज में दखलअंदाजी करते रहे हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि उन की मनमानी के कारण ही खेल में भाई-भतीजवाद का सिसिला शुरू हुआ और वास्तविक प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाई। पिछले दिनों हॉकी खिलाड़ियों के साथ जो कुछ हुआ वह इसका स्पष्ट उदाहरण है।
एक स्टिंग आपरेशन में भी यह बात सामने आई थी कि खेल अधिकारी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए उनसे रिश्वत लेते थे। इन बेईमान खेल अधिकारियों की वजह से ही पिछले कुछ सालों में हमने देखा कि हाकी में हमारी हालत कितनी खराब हो गयी। पिछले 80 साल में पहली मर्तबा हमारी हॉकी टीम ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई तक नहीं कर पाई। अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों और खेल संघ के अधिकारीयों के बीच चलने वाली रस्साकशी अक्सर देखने को मिली है। राजनेता, नौकरशाह या बिजनेसमैन जो कहें सच्चाई यह है और जनता भी यही चाहती है कि एक तो राष्ट्रीय खेल संघों में नेताओं को जगह ही नहीं मिले और दूसरे यदि नेता खेल संघों में आ भी जाएं तो यह तय हो कि वह तय सीमा तक ही इस पद पर रहेंगें।
यह मजाक नहीं तो और क्या है कि लालू प्रसाद यादव पिछले नौ सालों से बिहार क्रिकेट एसेसिएशन के अध्यक्ष बने हुए हैं। देश में क्रिकेट में बिहार की हालत आज क्या है वह हर किसी को पता है। पता नहीं विजय कुमार मल्होत्रा को तीरंदाजी कितनी आती है, मगर यह तो शर्मनाक है कि वह भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष पद पर 31 सालों से काबिज हैं। फारूक अब्दुल्ला ने तो और भी कमाल किया हुआ है। हमें नहीं पता कि फारूक अब्दुल्लाह को कितनी क्रिकेट आती है, मगर वह 2006 में जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसेसिएशन के आजीवन अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। अगर देश में खेलों की हालत बेहतर करनी है तो सरकार को अपने फैसले पर कायम रहना होगा, नहीं तो खेलों की दुनिया में हम और भी पीछे चले जाएंगे। अब कोर्ट ने भी सरकार की बात मानी है इसलिए उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमें खेल संघों में बुजुर्गों को नहीं देखना पड़ेगा।

मैल जिसे साफ करने की जरूरत है

सुरेश कलमाड़ी
कांग्रेस सांसद
उम्र-66 वर्ष
15 साल से भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष
एथलेटिक्स फेडरेशन के मुखिया

प्रियरंजन दास मुंशी
कांग्रेस संसद
उम्र-64 वर्ष
19 साल तक आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के प्रमुख रहे। अब प्रफुल्ल पटेल प्रमुख

अभय सिंह चौटाला
इनलो विद्यायक
उम्र-47 वर्ष
8 साल से भारतीय एमेच्योर बाक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष

नरेंद्र मोदी
उम्र-59 वर्ष
लगातार तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष

वीके मल्होत्रा
भजपा विद्यायक
उम्र-79 वर्ष
31 साल से भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष पद पर काबिज़

जगदीश टाइटलर
कांग्रेस नेता
उम्र-66 वर्ष
14 साल से जूडो फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर कायम

जेएस गहलोत
कांग्रेस नेता
उम्र-65 वर्ष
पिछले 24 साल से भारतीय एमेच्योर कबड्डी संघ के अध्यक्ष

अजय सिंह चौटाला
इनेलो विद्यायक
उम्र-49 वर्ष
पिछले आठ साल से टेबल टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष

यशवंत सिन्हा
उम्र-72 वर्ष
नौ साल से आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष

सुखबीर सिंह बादल
उम्र-47 वर्ष
मुख्यमंत्री, अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष
पंजाब में कबड्डी और हॉकी संस्था चलाते हैं

एस. एस. ढींढसा
उम्र-74 वर्ष
शिरोमणि अकाली दल के सांसद
14 सालों तक भारतीय साइकिलिंग संघ के मुखिया रहे

शरद पवार
उम्र-69 वर्ष
राकांपा के संस्थापक और मुखिया
2005 से 2008 तक बीसीसीआई आध्यक्ष, अब आईसीसी के अध्यक्ष

अरुण जेटली
उम्र-57 वर्ष
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री
दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष

लालू प्रसाद यादव
उम्र-62 वर्ष
राजद प्रमुख व सांसद, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
पिछले नौ साल से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष

फारुख अब्दुल्ला
उम्र-72 वर्ष
केंद्रीय मंत्री व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री
2006 में जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष निर्वाचित