रविवार, सितंबर 20, 2009

ईद मुबारक


आज सारी दुनिया में ईद मनाई जा रही है । कल हमारे प्यारे देश भारत में भी ईद माने जायेगी । एक तरफ़ जहाँ ईद हमें खुशियाँ मानाने का मौक़ा देती है वहीँ हमें इस अवसर पर यह भी सोचना चाहिए की इस्लाम में जी कहा गया है हम उस पर चल रहे हैं की नहीं। इस अवसर पर हमें यह भी सीचना चाहिए की हम देश के कितने काम आ रहे हैं। आज पूरी दुन्या में मुसलमानों को बदनाम करने की एक साजिश चल रही है ऐसे में हमारी यह कोशिश होनी चाहिए की हम दुनिया के सामने इस्लाम की सही तस्वीर पेश करें। इस में कोई दो राए नहीं की कुछ लोगों की ग़लती से इस्लाम बदनाम हो रहा है । ऐसे में हम सभों की यह जिम्मदारी बनती है की हम न सिर्फ़ मुस्लमान बल्कि हिन्दुस्तानी मुस्लमान होने पर गर्व करें । एक बार फिर सभी देशवासिओं को ईद की मुबारकबाद। खुदा हमारे मुल्क को बुरी नज़रों से बचाए।

8 टिप्‍पणियां:

अजय कुमार झा ने कहा…

हमारी तरफ़ से भी सबको ईद मुबारक जी..

समय चक्र ने कहा…

आपको भी ईद मुबारक हो ....

M VERMA ने कहा…

ईद मुबारक हो

Udan Tashtari ने कहा…

ईद मुबारक

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

ईद मुबारक हो!

Mohammed Umar Kairanvi ने कहा…

भाई वाकई हमें ईद मुबारक हो कि हम में से अधिकतर ने 30 दिनों तक भूखे रहके भूख को भूखमरी को जाना है, अल्‍लाह से डरकर नाकि सरकार से अपनी जमा पूंजी का 2.5 प्रतिशत हिसाब लगाकर जकात अथार्त अनिवार्य दान दिया है, अधिकतर ने इस माह में पूरा कुर्आन शरीफ रात की नमाज के बाद सुना है,
पूरे महीने यथासम्‍भव धर्म पर चलकर सालभर के लिये अपनी धार्मिक सर्विस कराली,

बुरा ना मानो तो इमले की तरफ ध्‍यान दे लिया करो, छोटी सी पोस्ट में दुनिया एक बार कैसे लिखते हो दूसरी बार कैसे,सोचना चाहिये को सीचना चाहिये, मनाई को माने जायेगी आदि लिखा है

संगीता पुरी ने कहा…

ईद मुबारक !!

Mishra Pankaj ने कहा…

आप सभी को  ईद की ढेर सारी शुभकामनाये .